16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग के बाद 1100 करोड़ के चायनीज ऑनलाइन गेम रैकेट का पर्दाफाश, चीनी नागरिक सहित 4 गिरफ्तार

दो दिन पहले सीबीडीटी ने बताया था कि देश के अगलग अलग शहरों में चायनीज लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 1000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का पर्दाफाश किया था. अब हैदराबाद पुलिस ने 1100 करोड़ के ऑनलाइन गैम्बलिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है. गुरुवार को हैदराबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेम के बहाने दो लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के लिए एक चीनी नागरिक सहित चार लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

दो दिन पहले सीबीडीटी ने बताया था कि देश के अगलग अलग शहरों में चायनीज लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 1000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का पर्दाफाश किया था. अब हैदराबाद पुलिस ने 1100 करोड़ के ऑनलाइन गैम्बलिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है. गुरुवार को हैदराबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेम के बहाने दो लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के लिए एक चीनी नागरिक सहित चार लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने शिकायत दी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके द्वारा ऑनलाइन गेम वेबसाइट में दाव लगाने के बाद उनसे धोखाधड़ी की गई और उन्होंने क्रमशः 97,000 और 1,64,000 रुपये गंवा दिये. दोनों की शिकायत के आधार पर हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए.

इस रैकेट का संचालन चीन स्थित एक कंपनी से किया जा रहा था. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने चीनी नागरिक याह हाओ (दक्षिण पूर्व एशिया के लिए संचालन प्रमुख) और तीन निदेशकों – धीरज सरकार, अंकित कपूर और नीरज तुली को गिरफ्तार कर लिया.

कुमार ने कहा कि जांच के दौरान जांचकर्ताओं द्वारा बैंक खातों (गुरुग्राम) में लगभग 30 करोड़ रुपये की राशि पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि दो खातों से करीब 1,100 करोड़ रुपये के लेन देन का अभी तक पता चला है जिसमें से अधिकतर 2020 के हैं.

टीओआई के मुताबिक, ऑनलाइन गैम्बलिंग अलग-अलग कंपनियों की तरफ से चायनीज की गेमिंग कंपनी ‘बीजिंग टी पावर कंपनी’ के तहत किया जा रहा था. पुलिस ने अभी तक करीब 1100 करोड़ के ट्रांजैक्शन का खुलासा किया है. इसमें ज्यादातर ट्रांजैक्शन लॉकडाउन के दौरान किए गए.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें