14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र बाबू दो बार बने भारत के प्रेसिडेंट, किसके नाम है दो बार कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड?

15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी मिलने के बाद स्वतंत्रता सेना डॉ राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा द्वारा सर्वसम्मति से 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति बनाया गया, जबकि पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री बने थे.

नई दिल्ली : भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन आसन्न है. जुलाई से पहले 18वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना तय है. भारत में अब तक 17 राष्ट्रपति बन गए हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि संयुक्त बिहार के सपूत और स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेंद्र प्रसाद दो बार राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर चुके हैं. देश के एकमात्र व्यक्ति डॉ राजेंद्र बाबू ही हैं, जो दो बार भारत के राष्ट्रपति बने. इसके बाद वीवी गिरि के नाम भारत में दो बार कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड है.

26 जनवरी 1950 को राष्ट्रपति बने राजेंद्र बाबू

15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी मिलने के बाद स्वतंत्रता सेना डॉ राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा द्वारा सर्वसम्मति से 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति बनाया गया, जबकि पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद वर्ष 1952 और 1957 में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में राजेंद्र बाबू ने जीत दर्ज कर दो बार राष्ट्रपति के पद के लिए निर्वाचित किए गए. वे 1962 तक देश के राष्ट्रपति पद पर बने रहे. इसके बाद वर्ष 1962 में हुए चुनाव में प्रमुख शिक्षाविद, दार्शनिक और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित किए गए.

वीवी गिरि के नाम दो बार कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति, भारत रत्न और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित देश के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन 1969 में हुए निधन के बाद वीवी गिरि को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था. डॉ जाकिर हुसैन 1967 के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित किए गए थे. वीवी गिरि पहली बार 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के पद पर आसीन रहे. इसके बाद वे 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक दूसरी बार भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर कार्य किया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 20 जुलाई 1969 से लेकर 24 अगस्त 1969 तक मोहम्मद हिदायतुल्ला को भारत का राष्ट्रपति बनाया गया.

अब तक कितने बने राष्ट्रपति

भारतीय गणराज्य में आजादी के बाद से लेकर अब तक करीब 17 राष्ट्रपति बन चुके हैं. रामनाथ कोविंद भारत के 17वें राष्ट्रपति हैं. अब 17वें राष्ट्रपति के पद के लिए निर्वाचन होना है. भारतीय गणराज्य में संविधान सभा द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद को 26 जनवरी 1950 को राष्ट्रपति बनाया गया था. इसके बाद वे दो बार राष्ट्रपति के चुनाव (1952 और 1957) जीते. इसके बाद डॉ सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन (13 मई 1962-13 मई 1967) दूसरे राष्ट्रपति बने.

Also Read: 13 मई का इतिहास: इसलिए खास है तेरह मई का दिन, सर्वपल्ली राधाकृष्णन बने थे देश के दूसरे राष्ट्रपति

देश के 17 राष्ट्रपतियों के नाम

1. डॉ राजेंद्र प्रसाद : (26 जनवरी 1950 – 13 मई 1962)

2. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन : (13 मई 1962 – 13 मई 1967)

3. जाकिर हुसैन : (13 मई 1967 – 3 मई 1969)

4. वराहगिरि वेंकट गिरि : (3 मई 1969 – 20 जुलाई 1969)

5. मोहम्मद हिदायतुल्ला : (20 जुलाई 1969 -24 अगस्त 1969)

6. वराहगिरि वेंकट गिरि : (24 अगस्त 1969 -24 अगस्त 1974)

7. फखरुद्दीन अली अहमद : (24 अगस्त 1974 – 11 फरवरी 1977)

8. बी डी जत्ती : (11 फरवरी 1977 – 25 जुलाई 1977)

9. नीलम संजीव रेड्डी : (25 जुलाई 1977 – 25 जुलाई 1982)

10. ज्ञानी जैल सिंह : (25 जुलाई 1982 – 25 जुलाई 1987)

11. आर वेंकटरमण : (25 जुलाई 1987 – 25 जुलाई 1992)

12. शंकर दयाल शर्मा : (25 जुलाई 1992 – 25 जुलाई 1997)

13. केआर नारायणन : (25 जुलाई 1997 – 25 जुलाई 2022)

14. एपीजे अब्दुल कलाम : (25 जुलाई 2022 – 25 जुलाई 2007)

15. प्रतिभा पाटिल : (25 जुलाई 2007 – 25 जुलाई 2012)

16. प्रणब मुखर्जी : (25 जुलाई 2012 – 24 जुलाई 2017)

17. रामनाथ कोविंद : (24 जुलाई 2017 से लेकर अब तक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें