16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ONORC: पूरे भारत में राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी’ लागू, कार्यक्रम से जुड़ने वाला असम अंतिम राज्य बना

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘असम One Nation One Ration Card लागू करने वाला 36वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.’ इसके साथ, One Nation One Ration Card कार्यक्रम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है, जिससे पूरे देश में खाद्य सुरक्षा ‘पोर्टेबल’ हो गयी है.

ONORC: वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) अब देश भर में लागू हो गया है. इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला असम (Assam) देश का अंतिम राज्य बन गया है. असम ने भी आखिरकार राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी’ सेवा (Ration Card Portability Service) शुरू कर दी है. इसके साथ ही केंद्र का ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ कार्यक्रम पूरे देश में लागू हो गया है. खाद्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

देश में कहीं भी खाद्यान्न का कोटा लेने का मिला अधिकार

ओएनओआरसी (एक देश, एक राशन कार्ड) के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (National Food Security Act) के तहत कवर किये गये लाभार्थी अपनी पसंद के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस (E-POS)-लैस राशन की दुकानों से सब्सिडी वाले खाद्यान्न का अपना कोटा प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: ONORC : अब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी शुरू हो गई कार्ड पोर्टेबिलिटी सर्विस, प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा लाभ

ONORC लागू करने वाला 36वां राज्य बना असम

इसके लिए उन्हें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ अपने मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करना होगा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘असम One Nation One Ration Card लागू करने वाला 36वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.’ इसके साथ, One Nation One Ration Card कार्यक्रम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है, जिससे पूरे देश में खाद्य सुरक्षा ‘पोर्टेबल’ हो गयी है.

13 भाषाओं में उपलब्ध है ‘मेरा राशन’ मोबाइल ऐप

One Nation One Ration Card का क्रियान्वयन अगस्त 2019 में शुरू किया गया था. एक देश, एक राशन कार्ड योजना (ONORC) का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सरकार ने ‘मेरा राशन’ मोबाइल एप्लिकेशन (Mera Ration Mobile App) भी शुरू किया है. यह ऐप लाभार्थियों को वास्तविक समय पर सूचना उपलब्ध करा रहा है. यह अभी 13 भाषाओं में उपलब्ध है. अब तक ऐप को गगूल प्ले स्टोर (Google Play Store) से 20 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें