23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी टॉप पर

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में भारत के शीर्ष निजी विश्वविद्यालय के तौर पर स्थान मिला है. यह घोषणा मंगलवार को क्यूएस रैंकिंग को ऑनलाइन माध्यम से किया गया. इस ऑनलाइन रैंकिंग जारी करने के वक्त मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल मुख्य अतिथि थे. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एकमात्र "इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस" (आईओई) है जो पिछले साल की तुलना में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में काफी ऊपर है. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति सी राज कुमार ने लॉन्च में कहा, '' हम इस अंतर्राष्ट्रीय मान्यता से प्रभावित हैं.''

ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में भारत के शीर्ष निजी विश्वविद्यालय के तौर पर स्थान मिला है.यह घोषणा मंगलवार को क्यूएस रैंकिंग को ऑनलाइन माध्यम से किया गया. इस ऑनलाइन रैंकिंग जारी करने के वक्त मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल मुख्य अतिथि थे. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एकमात्र “इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस” (आईओई) है जो पिछले साल की तुलना में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में काफी ऊपर है. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति सी राज कुमार ने लॉन्च में कहा, ” हम इस अंतर्राष्ट्रीय मान्यता से प्रभावित हैं.”

कई प्रमुख भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में भारी गिरावट देखी है, जिनमें से 14 ने पिछले साल की तुलना में अपनी स्थिति में गिरावट देखी है वहीं जबकि हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, निजी विश्वविद्यालय भारत के शीर्ष स्थान पर है.

भारत सरकार द्वारा चयनित इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस के 20 में से केवल 13 यूनिवर्सिटी को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में जगह मिली.

इनमें चार आईआईटी, आईआईएससी, दिल्ली विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, एमएएचई (मणिपाल उच्च शिक्षा संस्थान), अमृता विश्व विद्यापीठम, बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), जादवपुर विश्वविद्यालय और ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय शामिल हैं.

चयनित विश्वविद्यालयों को सम्मानित करेंगे मानव विकास संशाधन मंत्री

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बुधवार को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में जगह बनाने वाले भारतीय संस्थानों को एक कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. वह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर डी. पी. सिंह, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर वी. एस. चौहान भी शामिल होंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की साल 2020 की रैकिंग में संपूर्ण संस्थान (ओवरआल) श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को द्वितीय और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को प्रथम, जवाहर लाल विश्वविद्यालय, दिल्ली को द्वितीय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आनलाइन माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की साल 2020 रैंकिंग की सूची जारी की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें