बलिया में ओपी राजभर बोले- ‘राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी’
OP Rajbhar: ओपी राजभर ने अपने बयान में यह भी कहा कि गांवों में आज भी बुजुर्ग छोटे बच्चों के झगड़े पर कहते हैं, "भर बानर हैं," जो हनुमान जी के बानर स्वरूप से जुड़ा है.
OP Rajbhar: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को एक विवादित बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था. एक जनसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हनुमान जी राजभर जाति से थे. जब राक्षस अहिरावण राम और लक्ष्मण को पातालपुरी ले गया, तो केवल हनुमान जी ने साहस दिखाया और उन्हें वहां से मुक्त कराया. यह साहस सिर्फ राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही था.”
ओपी राजभर ने अपने बयान में यह भी कहा कि गांवों में आज भी बुजुर्ग छोटे बच्चों के झगड़े पर कहते हैं, “भर बानर हैं,” जो हनुमान जी के बानर स्वरूप से जुड़ा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी बीआर अंबेडकर के प्रति दिखावे का प्रेम करने का आरोप लगाया. उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और एसबीएसपी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेव गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान एक विवादित टिप्पणी की.
इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में विमान हादसा: 28 की मौत, 181 यात्री थे सवार
राजभर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने 2012 से पहले डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम को लेकर इतनी नाराजगी दिखाई थी कि वह लखनऊ के अंबेडकर पार्क को ध्वस्त कर शौचालय बनाने की बात करती थी. भूमि पूजन के बाद अपने भाषण में राजभर ने भगवान हनुमान के राजभर जाति से संबंधित होने का दावा करते हुए कहा कि हनुमान जी ने पातालपुरी से राम और लक्ष्मण को मुक्त कराया था, जो उनके साहस और शक्ति का प्रमाण है.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि संविधान की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल लगाकर लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में बंद कर दिया था. आज जो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के लिए इतना प्यार दिखाते हैं, क्या वह उनके लिए पहले भगवान नहीं थे?.