I.N.D.I.A. Coordination Committee Meeting : विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में होगी. ऐसे में जहां एक ओर चर्चा तेज है कि आखिर सीट बंटवारे पर इस बैठक में क्या राय निकलकर सामने आता है वहीं, कुछ नेताओं के इस बैठक में शामिल नहीं होने की बात भी सामने आ रही है. अब ऐसे में समन्वय समिति की पहली बैठक में सीट के तालमेल, चुनाव अभियान सहित किन मुद्दों पर बात होती है यह अभी नहीं कहा जा सकता है.
वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ की समन्वय समिति की पहली बैठक से एक दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. यह बैठक शरद पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हुई. बैठक करीब 90 मिनट तक चली. राकांपा (शरद पवार गुट) की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल, जो शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ बैठक में शामिल थे, ने कहा कि ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक और महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) की 14-सदस्यीय समन्वय समिति की बुधवार को पहली बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं पर चर्चा होने की संभावना है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक होगी.
Also Read: Nipah virus: निपाह वायरस की चपेट में केरल, दो लोगों की मौत के बाद दो नये मामले सामने आये
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में आगे की रणनीति और चुनाव अभियान कार्यक्रमों के अलावा सीटों के तालमेल पर भी चर्चा संभव है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि समन्वय समिति की पहली बैठक आगे के चुनाव अभियान और जनसभाओं के कार्यक्रम तय करने पर केंद्रित होगी. अगले लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने ‘I.N.D.I.A.’ का गठन किया है.
‘I.N.D.I.A.’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14-सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था. समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी. इस समिति के एक और सदस्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी के इस बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं हैं, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन जारी कर 13 सितंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाया है.
अभिषेक बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था, ‘‘I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है, मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने समन जारी कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है.’’ शरद पवार और अभिषेक बनर्जी के अलावा, समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू (द्रमुक), हेमंत सोरेन (झामुमो), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी), तेजस्वी यादव (राजद), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (सपा), ललन सिंह (जदयू), डी राजा (भाकपा), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और माकपा के एक नेता शामिल हैं.