‘पटना में चल रहा फोटो सेशन’, विपक्षी दलों की बैठक पर अमित शाह का तंज, कहा- फिर प्रधानमंत्री बनेंगे पीएम मोदी

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अमित शाह ने कहा कि आज पटना में उनका फोटो सेशन चल रहा है. अमित शाह ने कहा कि विपक्ष पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2024 में पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर पीएम बनेंगे.

By Pritish Sahay | June 23, 2023 1:37 PM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. बिहार में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अमित शाह ने कहा कि आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है. शाह ने कहा कि विपक्ष पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2024 में पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर पीएम बनेंगे. इस दौरान शाह ने यूपीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 लाख करोड़ रुपए के घोटालों में शामिल यूपीए सरकार को हटाया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर विकास की राह पर बढ़ा है.

विपक्ष पर साधा निशाना

जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. शाह ने सवाल करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण 42 हजार लोगों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? गृह मंत्री ने कहा, मोदी सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल यूपीए सरकार की जगह ली और प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिए एक मजबूत नींव रखी.

तीन परिवार ने किया दशकों तक शासन

अमित शाह ने कहा कि तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर पर दशकों तक मिलकर शासन किया, लेकिन अनुच्छेद-370 के कारण कोई विकास नहीं हुआ. आतंकवाद के कारण कम से कम 42 हजार लोगों की मौत हुई और वे कह रहे हैं कि हमें अनुच्छेद-370 को सुरक्षित रखना चाहिए था. शाह ने कहा कि वह नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से पूछना चाहेंगे कि इन 42 हजार लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, क्योंकि तब ये लोग सत्ता में थे.

Also Read: AAP vs Congress: खरगे के बयान पर भड़की आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पर लगाया बीजेपी से समझौते का आरोप

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भारतीय जनता पार्टी के विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे की शुरुआत की. अमित शाह ने त्रिकुटा नगर स्थित बीजेपी मुख्यालय गए जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंद्र रैना ने भी मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने भारत माता की जय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी अमर रहे के नारों के बीच बीजेपी मुख्यालय में जनसंघ संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

भाषा इनपुट से साभार

Exit mobile version