दिल्ली: ‘EVM पर देश को संदेह’, शरद पवार के घर बैठक के बाद दिग्विजय सिंह का बयान
NCP प्रमुख शरद पवार ने EVM पर चर्चा के लिए गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधिवक्ता कपिल सिब्बल, वाम नेता डी राजा, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव समेत तमाम नेता उपस्थित रहे. EVM पर संदेह को लेकर विपक्षी चुनाव आयोग से लिखित में जवाब मांगेंगे.
दिल्ली: NCP प्रमुख शरद पवार ने EVM पर चर्चा के लिए गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधिवक्ता कपिल सिब्बल, वाम नेता डी राजा, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव समेत तमाम नेता उपस्थित रहे. बैठक में आईटी प्रोफेशनल्स और क्रिप्टोग्राफरों को भी आमंत्रित किया गया था.
विपक्षी दलों ने रिमोट EVM के जरिए चुनाव का बहिष्कार किया
बैठक के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने बताया कि, रिमोट ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. लगभग सर्वसम्मति से, रिमोट ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने पर (पार्टियों द्वारा) असहमति जताई गई थी. चुनाव आयोग एक डेमो देना चाहता था, लेकिन वह भी ठुकरा दिया गया. EVM को लेकर देश में संदेह है.
चुनाव आयोग ने बदला अपना स्टैंड- दिग्विजय सिंह
उन्होंने आगे कहा कि, ‘पहले वे कहते थे कि यह एक स्टैंडअलोन मशीन है लेकिन अब वे स्वीकार करते हैं कि यह एक स्टैंडअलोन मशीन नहीं है क्योंकि उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह इंटरनेट के माध्यम से डाला जाता है, वे कहते थे कि इसमें एक बार प्रोग्राम करने योग्य चिप है, लेकिन अब वे स्वीकार करते हैं कि इसमें कई प्रोग्रामेबल चिप हैं.’
EVM पर देश को संदेह
दिग्विजय सिंह ने कहा कि, यहां उपस्थित सभी राजनीतिक दल इस बात से सहमत हैं कि हमें चुनाव आयोग से यह पूछने की जरूरत है और हमारे मन से संदेह को दूर किया जाना चाहिए.
EC से हम अपने सवालों का लिखित में जवाब मांगेंगे- सिब्बल
दुनिया की किसी भी मशीन के साथ छेड़छाड़ हो सकती है और कोई साइंस या कोई एक्सपर्ट यह नहीं कह सकता कि मशीन के साथ छेड़छाड़ नहीं होती और इसीलिए किसी भी लोकतांत्रिक देश में वोटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इस्तेमाल नहीं होता, जब भी EVM में खराबी आती है वोट BJP को जाता है, ये भ्रम सिर्फ राजनैतिक दलों को नहीं है, ये भ्रम जनता में फैल चुका है इसलिए हमने फैसला किया है कि हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे और हमारे सवालों के लिखित में जवाब मांगेंगे.
बैठक में नहीं शामिल हुई TMC
टीएमसी आज दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल नहीं हुई. बैठक ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर बुलाई गई थी.