Opposition Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए बेंगलुरू में मंथन कर रहीं विपक्षी पार्टियां एक काॅमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमत हो सकती है. इस बात के संकेत कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीटिंग के दौरान दिये हैं. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बैठक के दौरान यह माना कि महाजुटान में शामिल पार्टियों में राज्य स्तर पर कुछ मतभेद हैं. उन्होंने कहा कि हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं, लेकिन ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं.
विपक्ष के महाजुटान में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महागठबंधन के दलों के बीच ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी, मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के हित के लिए इन्हें किनारे नहीं रख सकते. जबकि हम सब इस बात के वाकिफ है कि इनके अधिकारों को हनन हो रहा है और उनकी स्थिति में लगातार गिरावट आ रही है.
बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक में हम यहां 26 पार्टियां एकजुट हुए हैं. हम सब की कुल 11 राज्यों में सरकार में है. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आते ही उन्हें धोखा दे दिया. लेकिन अब जबकि चुनाव नजदीक आ गया है तो बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं और बैठक में इन दलों को बुला रहे हैं.
सरकार पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज हर सरकारी एजेंसी का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाकर किया जा रहा है. सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग किया जा रहा है. हमारे नेताओं पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज कराये जा रहे हैं. हमारे सांसदों को निलंबित किया जा रहा है, ताकि उनके खिलाफ आवाज बुलंद ना हो. राज्यों में सरकार बनाने के लिए विधायकों को खरीदने की बात आम हो गयी है. भाजपा की सरकार और उनके नेता हॉर्स ट्रेडिंग में माहिर हैं.
विपक्ष की बैठक को संबोधित करते हुए कां ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैंने एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद का कोई लोभ नहीं है. कांग्रेस पार्टी बस देश को बचाने के लिए विपक्ष को एकजुट करना चाहती है. हमारी लड़ाई संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है. ज्ञात हो कि विपक्ष के इस महाजुटान का हिस्सा बनने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बैठक में शिरकत कर ही हैं.
Also Read: LokSabha Election 2024: विपक्ष के महाजुटान का 18 जुलाई को जवाब देगा NDA, जानिए किसमें कितना है दम…
महागठबंधन की बैठक को लेकर विपक्ष बहुत ही उत्साहित है और कह रहा है कि इस बार की बैठक में बीजेपी को सत्ताच्युत करने का पूरा रोडमैप तैयार हो जायेगा. यहां तक कि नेतृत्व को लेकर भी सत्तापक्ष की ओर से जो सवाल किये जा रहे हैं उनके जवाब में महागठबंधन कर रहा है कि वो कोई मसला ही नहीं है और ना ही विवाद. इन हालात में मल्लिकार्जुन खरगे का यह बयान बहुत ही खास है क्योंकि सत्ता पक्ष लगातार इस बात को लेकर हमलावर रहा है कि विपक्ष में एकजुटता नहींं है और वे पीएम पद को लेकर सहमति नहीं बना पायेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में जुटे ये लोग एक चेहरे पर कई चेहरे लगाये हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण विकास का लाभ देश के दूर-दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं. जनता को इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. जिस परिवार के सभी लोग जमानत पर हों, उनके बारे में क्या कहा जा सकता है. ये लोग लोकतंत्र को बंधक बनाकर रखना चाहते थे. इनके लिए परिवार सबसे ऊपर है. ना खाता ना बही, जो परिवार कहे सब सही. इसलिए जनता को इनका असली चेहरा पहचानने की जरूरत है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जब जनता इन पार्टियों का चेहरा देखती है, तो उन्हें सिर्फ भ्रष्टचार की याद आती है, यही वजह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जनता भाजपा को जिताने का फैसला कर चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु में विपक्ष की एकता का नाटक हो रहा है दरअसल ये लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए एकसाथ आये हैं.