एकजुट हुआ विपक्ष! मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद केंद्र के खिलाफ विपक्षी दल लामबंद, जानें किसने क्या कहा
मनीष सिसोदिया की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी ने विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है. एकमात्र अपवाद कांग्रेस थी, जिसने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आप पर चुप्पी साध रखी थी, अब कांग्रेस ने भी गिरफ्तारी पर केंद्र को घेरा है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी ने विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है. एकमात्र अपवाद कांग्रेस थी, जिसने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आप पर चुप्पी साध रखी थी, मगर कल देर शाम कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसने इसे आप के पीछे नहीं, बल्कि विपक्ष के पक्ष में मजबूती से खड़ा कर दिया.
.@INCIndia has always held the belief that institutions like ED, CBI & Income Tax Dept have become instruments of political vendetta & harassment under Modi Sarkar. These institutions have lost all professionalism. Oppn leaders are selectively targeted to destroy their reputation
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 27, 2023
विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा धूमिल कर रहा केंद्र- कांग्रेस
जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि, ‘कांग्रेस का हमेशा से मानना रहा है कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसे संस्थान मोदी सरकार के तहत राजनीतिक प्रतिशोध और उत्पीड़न के साधन बन गए हैं. इन संस्थानों ने सभी व्यावसायिकता खो दी है. विपक्षी नेताओं को उनकी प्रतिष्ठा को नष्ट करने के लिए टारगेट किया जा रहा है.
अब सिर्फ सीबीआई, ईडी, आईटी ही बीजेपी के सच्चे सहयोगी-TMC
इधर, तृणमूल के डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया, “अगर @msisodia ने खुद के लिए बीजेपी ब्रांड की वाशिंग मशीन बनवा ली होती, तो उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया जाता। ब्रावो, मनीष … सहयोगी … सभी ने बीजेपी छोड़ दी है. केवल सीबीआई, ईडी, आईटी ही सच्चे सहयोगी बने हुए हैं.”
If @msisodia had got himself a #BJP brand of washing machine, he would never been arrested. Bravo, Manish
Allies ShivSena, SADal, JD(U) TDP & others have all abandoned BJP.
Only CBI, ED, IT remain true allies.Targeting Opposition leaders is the DESPERATE DUO’S favorite job
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 26, 2023
बीजेपी दिल्ली के बच्चों के भविष्य के खिलाफ- समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार कर बीजेपी ने साबित कर दिया है कि वह न केवल शिक्षा के खिलाफ है बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के भी खिलाफ है.”
हेमंत सोरेन ने की कड़ी निंदा
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया.
The arrest of Delhi Deputy Chief Minister Shri @msisodia’ is disappointing & disheartening. This is yet another brazen attempt to attack and suppress voices of democratically elected state governments which are working hard for people especially the marginalised and their issues.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 27, 2023
जब बीजेपी सत्ता मे नहीं होगी तो उनका क्या होगा- संजय राउत
इधर शिवसेना के ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने ट्वीट किया, “जिस तरह से भाजपा विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रही है, मुझे डर है कि भविष्य में भाजपा नेताओं का क्या होगा जब वे सत्ता से बाहर होंगे।”
The way BJP is arresting Opposition Leaders, I dread, what will happen to BJP leaders in future when they will be out of power. What if they are similarly persecuted/arrested? Who will come to their help? @ArvindKejriwal @OfficeofUT #ManishSisodiaArrested pic.twitter.com/PgSB7xN3W1
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 26, 2023
विपक्षी दलों के नताओं को टारगेट करना बीजेपी की पॉलिसी- CPM
सीपीएम ने एक बयान जारी कर कहा कि श्री सिसोदिया की गिरफ्तारी “विपक्षी दल के नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बनाने की मोदी सरकार की पॉलिसी का हिस्सा है, लगभग हर राज्य में जहां विपक्षी दल की सरकार चलती है, नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं, गिरफ्तारियां की जाती हैं ताकि विपक्षी दलों द्वारा चलाई जा रही सरकारों को अस्थिर किया जा सके. लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव जीतने में विफल होने के कारण मोदी शासन केंद्र का उपयोग कर रहा है।” सीपीएम ने कहा कि एजेंसियां भारत में लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए विपक्ष को निशाना बना रही हैं.
अन्य दलों ने भी की कड़ी निंदा
इनके साथ ही, तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने भी गिरफ्तारी की निंदा की है.