13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि बिल को लेकर अकाली दल के नेता राष्ट्रपति से मिले, किसान विरोधी बिल पर साइन ना करने का अनुरोध किया

Opposition parties will meet President Ramnath Kovid this evening regarding agriculture bill : : कृषि बिल को लेकर राज्यसभा में रविवार से शुरू हुआ हंगामा आज भी जारी रहा, जिसके बाद सभापति ने विपक्ष के आठ सदस्यों को मानूसन सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया. हंगामा इतना बढ़ा की सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. जिसके बाद विपक्ष ने आज शाम राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए समय मांगा है. वहीं दूसरी ओर सांसदों के निलंबन के बाद पूरा विपक्ष नाराज हो गया और फैसला वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहा है.कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक है और हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

नयी दिल्ली : कृषि बिल को लेकर शिरोमणि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला. इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से यह अनुरोध किया कि वे किसान विरोधी विधेयकों पर हस्ताक्षर न करें. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि हमने उनसे संसद में बिल वापस भेजने का अनुरोध किया है.

गौरतलब है कि राज्यसभा में रविवार से शुरू हुआ हंगामा आज भी जारी रहा, जिसके बाद सभापति ने विपक्ष के आठ सदस्यों को मानूसन सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया. हंगामा इतना बढ़ा की सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. जिसके बाद विपक्ष ने आज शाम राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए समय मांगा . वहीं दूसरी ओर सांसदों के निलंबन के बाद पूरा विपक्ष नाराज हो गया और फैसला वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहा है.कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक है और हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

विपक्ष राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान राज्यसभा में जो कुछ हुआ उसकी उन्हें जानकारी देंगे. 12 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए समय मांगा है. विपक्ष का कहना है कि बिना वोटिंग के कल राज्यसभा से कृषि बिल को पास कर दिया गया है. इसलिए विपक्ष राष्ट्रपति से गुजारिश करेगा कि वह इस बिल को स्वीकृति ना दें और राज्यसभा वापस दें.

आज सुबह निलंबित सदस्यों के सदन से बाहर नहीं जाने और सदन में हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई तथा चार बार के स्थगन के बाद अंतत: पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. इसके साथ ही राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उपसभापति हरिवंश के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और कहा कि यह उचित प्रारूप में नहीं था.

सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर शून्यकाल चला जिसमें सदस्यों ने लोक महत्व के विषय के तहत अलग अलग मुद्दे उठाए. शून्यकाल समाप्त होने के बाद नायडू ने रविवार को सदन में हुए हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ विपक्षी सदस्यों का आचरण दुखद, अस्वीकार्य और निंदनीय है. नायडू ने कहा कि सदस्यों ने कोविड-19 संबंधी सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया. उन्होंने कहा कि सदस्यों ने उपसभापति हरिवंश के साथ अमर्यादित आचरण किया. नायडू ने इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को ‘नाम का उल्लेख” करते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा. हालांकि, ब्रायन सदन में ही रहे.

उन्होंने उपसभापति के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष और 46 सदस्यों का पत्र मिला है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को कृषि संबंधी दो विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान संसदीय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया. नायडू ने कहा कि उन्होंने कल की कार्यवाही पर गौर किया कि रिकार्ड के अनुसार उपसभापति पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं. सभापति ने कहा कि प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में भी नहीं है और इसके लिए जरूरी 14 दिनों के नोटिस का भी पालन नहीं किया गया है.

इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कल के हंगामे में असंसदीय आचरण को लेकर विपक्ष के आठ सदस्यों को सत्र के शेष समय के लिए निलंबित किए जाने का प्रस्ताव पेश किया. इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी. निलंबित किए गए सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन, कांगेस के राजीव सातव, सैयद नजीर हुसैन और रिपुन बोरा, आप के संजय सिंह, माकपा के केके रागेश और इलामारम करीम शामिल हैं.

सभापति ने निलंबित किए गए सदस्यों को बार बार सदन से बाहर जाने को कहा. लेकिन सदस्य सदन से बाहर नहीं गए और सदन में हंगामा जारी रहा. नायडू ने उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं किए जाने के कारण उत्पन्न हुयी स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कराने का प्रयास किया. लेकिन हंगामे के कारण इस पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी और हंगामे के कारण बैठक नौ बजकर करीब 40 मिनट पर बैठक 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. एक बार के स्थगन के बाद 10 बजे बैठक फिर शुरू होने पर भी सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और उपसभापति हरिवंश ने निलंबित सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा.

लेकिन निलंबित सदस्य सदन से बाहर नहीं गए. हंगामे के बीच ही शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान विधियां (संशोधन) विधेयक, 2020 चर्चा के लिए पेश किया. सदन में हंगामा थमते नहीं देख 10 बजकर करीब पांच मिनट पर बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी. इसके बाद बैठक फिर शुरू होने पर भी सदन में हंगामा जारी रहा. पीठासीन उपसभापति भुवनेश्वर कालिता ने बार बार निलंबित सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा ताकि सदन में सुचारू रूप से कामकाज हो सके तथा नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को अपनी बात कहने का मौका मिल सके. लेकिन आसन द्वारा की गयी अपील का कोई असर नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही चार बार के स्थगन के बाद 12 बजकर करीब पांच मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें