No Confidence Motion: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है. इस बीच खबर है कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटा है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आम सहमति नहीं बन पाई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा इंडिया गठबंधन महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.
50 से ज्यादा सांसदों के हस्ताक्षर का दावा
विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रस्ताव पर अब तक 50 से ज्यादा सांसदों ने अपनी मुहर लगा दी है. इंडिया गठबंधन का दावा है कि ‘ब्लॉक’ के सभी घटक दल अविश्वास प्रस्ताव लाने पर राजी हैं. इसे बस राज्यसभा में प्रस्तुत करना बाकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामे के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के रुख के बाद कांग्रेस ने महाभियोग लाने की बात सबसे पहले की है. दावा किया जा रहा है कि सभी विपक्षी दलों ने इसपर रजामंदी दे दी है.
सभापति पर पक्षपात का आरोप
विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. बता दें, शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन से दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित कर दी जा रही है. इस बीच विपक्षी दलों का आरोप है की सभापति जगदीप धनखड़ पक्षपात कर रहे हैं.
सोमवार को राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामा
सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हो रहे भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी. हंगामा नहीं थमता देख उच्च सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.