Mission 2024: पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती के मौके पर आज यानी रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल ने फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया. इस मौके पर विपक्ष के कई नेता रैली में शामिल हुए. विपक्ष के जो नेता मंच पर मौजूद थे उनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी समेत कई और नेता शामिल हुए.
शरद पवार ने केन्द्र पर साधा निशाना: सम्मान दिवस रैली में पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केन्द्र सरकार में तीखा हमला बोला. किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. पवार ने कहा कि, किसानों ने एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कुछ नहीं किया. किसानों से वादा किया गया था कि एमएसपी मुहैया कराया जाएगा लेकिन उन्हें एमएसपी नहीं दिया गया. सरकार ने किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया.
Farmers held a protest on Delhi's borders for a year but the govt didn't take any steps to solve their problems. Farmers were promised that MSP will be provided but it was not given.Govt promised to withdraw cases registered against farmers but didn't fulfil it: NCP chief S Pawar https://t.co/u86NucPqa8 pic.twitter.com/jf8hKgWrV6
— ANI (@ANI) September 25, 2022
2024 लोकसभा में होगा बदलाव- पवार: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि हर कोई 2024 में केंद्र में सरकार बदलने की दिशा में काम करें. उन्होंने कहा कि किसानों का आत्महत्या करना कोई समाधान नहीं है और असली समाधान सरकार में बदलाव लाने से होगा. पवार ने कहा कि किसानों और युवाओं का आत्महत्या करना कोई समाधान नहीं है, जबकि बदलाव लाना वास्तविक समाधान है और सभी को 2024 में केंद्र में सरकार बदलने की दिशा में प्रयास करना चाहिए.
केन्द्र पर भड़के नीतीश कुमार: वहीं, रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूर्व साथी बीजेपी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और वाम दलों समेत सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की. नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों का यह मोर्चा यह सुनिश्चित करेगा कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह शिकस्त मिले. इस बीच नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Ankita Murder Case: अंतिम संस्कार से पहले हंगामा, बोले CM धामी- फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई