निलंबित बीजेपी नेता राजा सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, ओवैसी ने की जेल भेजने की मांग

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के निलंबित नेता राजा सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर उनका वॉइस सैंपल एफएसएल ( FSL) को भेजना चाहिए ताकि उनके खिलाफ मजबूत मामला बने. गौरतलब है कि बीजेपी के निलंबित विधायक राजा सिंह ने एक विशेष धर्म के खिलाफ बयान दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 4:08 PM
an image

बीजेपी के निलंबित विधायक राजा सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजा सिंह के खिलाफ बोलते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि हम टीआरएस (TRS) सरकार से, पुलिस और प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि राजा सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजना चाहिए.

ओवैसी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के निलंबित नेता राजा सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर उनका वॉइस सैंपल एफएसएल ( FSL) को भेजना चाहिए ताकि उनके खिलाफ मजबूत मामला बने. गौरतलब है कि बीजेपी के निलंबित विधायक राजा सिंह ने एक विशेष धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे दिया था. जिसके बाद से बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. अब उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

बीजेपी ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस: गौरतलब है कि बीजेपी ने तेलंगाना से पार्टी विधायक टी राजा सिंह को मंगलवार को ही निलंबित कर दिया था. इसके साथ ही पार्टी ने निलंबित विधायक से 10 दिनों के भीतर कारण बताने को भी कहा है. बीजेपी ने राजा पूछा है कि राजा कारण बताए कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाये. गौरतलब है कि बीजेपी से निलंबित नेता ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी.

कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन: बीजेपी नेता के बयान के बाद ही उसका विरोध शुरू हो गया है. दरअसल, बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक समुदाय विशेष के लोगों ने इसके खिलाफ पुराने शहर में धरना भी दिया था.

Exit mobile version