पाकिस्तानी गृह मंत्री को पागल कहकर ओवैसी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- आखिर क्रिकेट का इस्लाम से लेना-देना क्या
पहली बार विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल करने पर पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने जहर उगलते हुए कहा था कि पाकिस्तान द्वारा पहली बार टी20 मैच में 10 विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे है.
नई दिल्ली : टी-20 विश्वकप में भारत के साथ हुए मैच में पाकिस्तानी टीम की जीत को वहां के गृह मंत्री शेख रशीद ने इस्लाम की जीत बताकर जहमत मोल ले ली है. उनके इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमिन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख रशीद से सवाल पूछा है कि आखिर इस्लाम का क्रिकेट मैच से क्या लेना-देना है. इतना ही नहीं, उन्होंने इमरान सरकार के मंत्री को पागल भी करार दिया है. ओवैसी ने कहा कि इन पड़ोसियों को कुछ भी समझ में नहीं आता.
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क का एक मिनिस्टर है, पागल है बेचारा. पागल है. उसने कह दिया कि पाकिस्तान की जीत इस्लाम की जीत है, मगर पड़ोसी के मुल्क समझते नहीं हैं कुछ. आखिर इस्लाम का क्रिकेट मैच से क्या लेना देना. अल्लाह का शुक्र है कि हमारे बुजुर्ग नहीं गए वहां (पाकिस्तान) पर, नहीं तो इन पागलों को हमें देखना पड़ता.’
"A minister of our neighbouring country said that Pakistan's win against India in the #T20WorldCup match was a victory for Islam…What does Islam have to do with cricket matches?": AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Muzaffarnagar (27.10) pic.twitter.com/MV8Qz15ci8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 27, 2021
बता दें कि खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया को यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में बीते रविवार को अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. पहली बार विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल करने पर पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने जहर उगलते हुए कहा था कि पाकिस्तान द्वारा पहली बार टी20 मैच में 10 विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे है.
क्रिकेट के खेल को जंग की बाजी की तरह पेश करते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ मिली इस जीत को पूरे इस्लाम की जीत करार दिया और दुनियाभर के मुसलमानों को फतह मुबारक कहा था. एक वीडियो संदेश में इमरान के मंत्री रशीद ने कहा था, ‘मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका, लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए.
Also Read: भारत के चलते पाकिस्तान क्रिकेट जिंदा, नहीं तो होते सड़क पर, छलका रमीज राजा का दर्द
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था. हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो. पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद!’