Loading election data...

अर्नब चैट लीक मामले से मचा सियासी बवाल, अब पी. चिदंबरम ने रक्षामंत्री से बालाकोट स्ट्राइक पर पूछा सवाल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चैट खूब वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह चैट रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami leaked chats) का है. इस मामले पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) और मनीष तिवारी ने सरकार पर हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 12:58 PM
an image

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चैट खूब वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह चैट रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami leaked chats) का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वॉट्सऐप चैट में यह भी कहा जा रहा है कि अर्नब गोस्वामी बालाकोट स्ट्राइक की जानकारा पहले मिल गयी थी. इस मामले पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और मनीष तिवारी ने सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया कि क्या असल स्ट्राइक से तीन दिन पहले एक पत्रकार (और उसके दोस्त) को बालाकोट शिविर में जवाबी हमले के बारे में पता था? उन्होंने कहा कि यदि हाँ, तो इस बात की क्या गारंटी है कि उनके स्रोतों ने पाकिस्तान के साथ काम करने वाले जासूसों या मुखबिरों सहित अन्य लोगों के साथ भी जानकारी साझा नहीं की होगी?

Also Read: TRP Scam Case: सोशल मीडिया पर लीक हुआ अर्णब गोस्वामी और पूर्व BARC प्रमुख का चैट

कांग्रेस नेता ने आगे रक्षा मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय निर्णय की जानकारी सरकार-समर्थक पत्रकार को कैसे मिली? मालूम हो कि सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह चैट अर्नब और बार्क (BARC) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थो दास गुप्ता के बीच का है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वॉट्सऐप चैट वायरल हो रहा है उससे यह दावा किया जा रहा है कि अर्नब को बालाकोट स्ट्राइक की जानकारी पहले ही मिल गयी थी. दास गुप्ता के साथ गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप चैट उसी दिन सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने टीआरपी घोटाला मामले में सुनवाई 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी थी.

Exit mobile version