CAA निरस्त करने के चिदंबरम के बयान पर बोले अमित शाह, कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी

CAA: कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएए को निरस्त करने के चिदंबरम के बयान पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों, ईसाइयों, सिखों को नुकसान पहुंचाने पर तुली हुई है.

By ArbindKumar Mishra | April 22, 2024 10:02 PM
an image

CAA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 150 साल पुराने कानून खत्म कर भारत के इतिहास में पहली बार कानूनी व्यवस्था में भारतीयता का गुणगान किया है, लेकिन कांग्रेस अभी भी अपनी गुलामी की मानसिकता को छोड़ना नहीं चाहती. इसलिए ये लोग इन कानूनों पर आपत्ति जता रहे हैं, जिनकी महक देश की मिट्टी में है, वहीं देश की न्याय व्यवस्था खुले दिल से उनकी प्रशंसा कर रही है. कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं.

कभी सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, न तो कांग्रेस कभी सत्ता में आएगी और न ही जन कल्याण के लिए बनाए गए पांच कानून कभी रद्द किए जाएंगे. कांग्रेस नेता उन कानूनों को खत्म करने की बात कर रहे हैं जो देश के आम लोगों को सशक्त बनाते हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करते हैं. तुष्टीकरण की राजनीति के कारण पहले चरण में अपनी करारी हार देखकर कांग्रेस बौखला गई है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के जरिए पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की प्राथमिकता भारतीय नागरिकता प्रदान करना और प्रताड़ित हिंदुओं के अधिकारों को सुरक्षित करना है. कांग्रेस हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों, ईसाइयों, सिखों को नुकसान पहुंचाने पर तुली हुई है.

देश की जनता एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस को साफ समझ में आ गया कि देश की जनता एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. देश की जनता कांग्रेस पार्टी की असलियत भली-भांति जानती है, देश की जनता 2014 और 2019 की तरह ही कांग्रेस को सबक सिखाने जा रही है. देश की जनता ने मन बना लिया है पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दिलाकर देश एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. जनता विकसित भारत के निर्माण के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट कर रही है.

चिदंबरम ने क्या दिया था बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को वादा किया था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के केंद्र में सत्तारूढ़ होने पर संसद के पहले सत्र में ही विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को निरस्त कर दिया जाएगा. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इरादा सीएए को रद्द करने का है, भले ही उसके घोषणापत्र में इसका उल्लेख नहीं किया गया हो. चिदंबरम ने कहा, कानूनों की एक लंबी सूची है, जिनमें से पांच कानून पूरी तरह से रद्द कर दिए जाएंगे. ये मेरा वादा है, मैं घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष हूं .मैंने इसका एक-एक शब्द लिखा है, मुझे पता है कि इरादा क्या था. सीएए संशोधित नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे रद्द कर दिया जाएगा. हमने इसे स्पष्ट कर दिया है.

Also Read: ‘आत्मसमर्पण करें नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय’, अमित शाह की नक्सलियों को चेतावनी

Exit mobile version