15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार पड़ी धीमी, जुलाई के लक्ष्य से अब भी 3.5 करोड़ डोज दूर है भारत

नयी दिल्ली : भारत में टीकाकरण (Corona Vaccination) को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने टीकाकरण को 21 मई से अपने हाथों में ले लिया है. इसके बाद भी अगर भारत वर्तमान गति से टीकाकरण जारी रखता है तो जुलाई के लिए टीकाकरण लक्ष्य 13.5 करोड़ खुराक से चूकने की संभावना है.

नयी दिल्ली : भारत में टीकाकरण (Corona Vaccination) को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने टीकाकरण को 21 मई से अपने हाथों में ले लिया है. इसके बाद भी अगर भारत वर्तमान गति से टीकाकरण जारी रखता है तो जुलाई के लिए टीकाकरण लक्ष्य 13.5 करोड़ खुराक से चूकने की संभावना है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रविवार तक, इस महीने कोविड-19 टीकों की 9.94 करोड़ खुराक दी गयी, जो प्रति दिन औसतन लगभग 38.26 लाख खुराक है.

वर्तमान गति से भारत जुलाई के अंत तक लगभग 12.5 करोड़ वैक्सीन के डोज लगा पायेगा. 13.5 करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगभग 60 लाख दैनिक वैक्सीन के डोज लगाने थे, ऐसा इस महीने के केवल दो बार हुआ है. 21 जून को टीकाकरण के नये चरण की तेजी से शुरुआत के बाद रिकॉर्ड 87 लाख डोज दिये गये थे. जुलाई में कोविड-19 टीकाकरण की गति काफी धीमी हो गई है. जबकि जुलाई के लिए 13.5 करोड़ डोज का लक्ष्य रखा गया था.

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि साप्ताहिक खुराक 26 जून को समाप्त हुए सप्ताह में 4.5 करोड़ के उच्च स्तर पर दर्ज किया गया था, जो घटकर 25 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 2.8 करोड़ हो गई. हालांकि, यह अभी भी 23 जुलाई तक 27 सप्ताह के दौरान दिये गये 1.51 करोड़ डोज के साप्ताहिक औसत से काफी अधिक है. 7 जून को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 से ऊपर के लोगों के लिए 21 जून से मुफ्त टीकों की घोषणा की थी.

Also Read: मुंबई की डॉक्टर 3 बार हुई कोरोना पॉजिटिव, वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद दो बार निकली पॉजिटिव

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश भर में 43.51 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में 18,99,874 टीके की खुराक दी गई. डेटा से पता चलता है कि 34 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है. 9.3 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सोमवार को कोविड-19 के दैनिक 39,361 नये मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 29 दिनों में रोजाना 50,000 से कम नये मामले सामने आए हैं. सोमवार तक, भारत का सक्रिय केसलोड 4,11,189 मामलों में था. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर घटकर 3.41 फीसदी हो गयी है. मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर लगातार 49 दिनों से 5 फीसदी से नीचे बनी हुई है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें