Padma Awards 2022: सीडीएस बिपिन रावत, गुलाम नबी आजाद समेत इन दिग्गजों को राष्ट्रपति ने दिया पद्म पुरस्कार

Padma Awards 2022 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को साल 2022 के पद्म पुरस्कारों से सम्‍मानित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 6:55 PM

Padma Awards 2022 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को साल 2022 के पद्म पुरस्कारों से सम्‍मानित किया. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जहां पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया.

सीडीएस रावत की बेटी ने लिया सम्मान

राष्ट्रपति ने जनरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी को उनका पुरस्कार दिया. वहीं, गीता प्रेस के दिवंगत अध्यक्ष राधे श्याम को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्‍मानित किया गया. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक राधे श्याम खेमका को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति कोविंद ने राधे श्याम खेमका के पुत्र कृष्ण कुमार खेमका को उनका पुरस्कार प्रदान किया. इनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण से सम्मानित किया. वहीं एसआईआई (SII) के एमडी साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.


गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का किया गया था एलान

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दो हस्तियों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म भूषण और 54 को पद्म श्री से सम्‍मानित किया गया. बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का एलान किया गया था. जिनमें 4 लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार देने की बात कही गई थी. इन चार लोगों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, बीजेपी नेता कल्याण सिंह, गीता प्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष रहे राधेश्याम खेमका और शास्त्रीय संगीत के लिए मशहूर प्रभा अत्रे के नाम का ऐलान किया गया था. इनके अलावा कुल 124 लोगों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी. बता दें कि पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं.

Also Read: Covid-19 Vaccine: भारत में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच सभी व्यस्कों को बूस्टर डोज देगी सरकार!

Next Article

Exit mobile version