23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Padma Awards: देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों के लिये 15 सितंबर तक करें नामांकन

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2024 है. गृह मंत्रालय की ओर से लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं नामांकन करें या फिर किसी अन्य के नाम का सिफारिश करें, जिन्होंने समाज में विशिष्ट कार्य या सेवा किया है. इसके लिये नामांकन/सिफारिशें सिर्फ राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल 'अवार्ड डॉट जीओवी डॉट इन' पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है.

Padma Awards: गणतंत्र दिवस  2025 के अवसर पर घोषित किये जाने वाले पद्म पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन भेजने या किसी के नाम की सिफारिशें करने के लिये जो पोर्टल बनाये गये हैं, उसपर 01 मई, 2024  सिफारिशें भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2024 है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें सिर्फ राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ‘अवार्ड डॉट जीओवी डॉट इन’ https://awards.gov.in ) पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है. पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं. वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. यह पुरस्कार ‘विशिष्ट कार्य’ को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है और कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए दिये जाते हैं. देश के सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र है. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारियों सहित सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं. 

खुद का या किसी अन्य के नाम का भी कर सकते हैं सिफारिश

सरकार की ओर से लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं नामांकन करें या फिर किसी अन्य के नाम का सिफारिश करें, जिन्होंने समाज में विशिष्ट कार्य या सेवा किया है. सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसलिये शुरू की है कि इस पर कोई भी व्यक्ति आवेदन या सिफारिश कर सकता है. क्योंकि समाज में ऐसे बहुत सारे लोग है, जिनके काम राष्ट्रीय पटल पर नहीं आते हैं और समाज के वो अनजान हीरो से दूसरे लोग भी प्रेरणा ग्रहण नहीं कर पाते हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों में से ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास किये जा सकते हैं जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में मान्यता के योग्य हैं और जो समाज के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं.नामांकन या सिफारिश करने वक्त पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप के अनुसार नामांकन करें, साथ ही उसमें सभी प्रासंगिक विवरण भी दें. जिसमें अनुशंसित व्यक्ति के संबंधित क्षेत्र, समाज के लिये किये गये काम या उनकी असाधारण उपलब्धियों का जिक्र हो. इसकी सीमा अधिकतम 800 शब्द तय की गयी है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की वेबसाइट ( https://mha.gov.in ) और पद्म पुरस्कार पोर्टल ( https://padmaawards.gov.in ) पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत उपलब्ध है इन पुरस्कारों से संबंधित क़ानून और नियम वेबसाइट पर https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx लिंक पर उपलब्ध है .

 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें