Dr. KK Aggarwal Died : वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

Padmashri dr KK Aggarwal Died : वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. Dr. kk aggarwal, dr. kk aggarwal died, corona virus, covid 19, corona vaccine, vaccination

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2021 12:25 PM
  • डॉ. केके अग्रवाल चाहते थे कि उन्हें लोग खुश होकर याद करने का काम करें

  • पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया

  • पिछले महीने वे संक्रमण की चपेट में आ गये थे

Padmashri dr KK Aggarwal Died : वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. वे 62 साल के थे. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक भी ली थीं, लेकिन पिछले महीने वे संक्रमण की चपेट में आ गये. गौर हो कि अग्रवाल को साल 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

पद्म श्री से सम्मानित जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. अग्रवाल के आधिकारिक ट्विटर अकांउट के माध्यम से यह जानकारी दी गई. आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल को पिछले सप्ताह एम्स में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे. बयान के अनुसार, कोरोना संक्रमण से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे उनका निधन हो गया.

बयान में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी उन्होंने लोगों को शिक्षित करने के लगातार प्रयास किए और कई वीडियो तथा शैक्षिक कार्यक्रमों के जरिए करीब 10 करोड़ लोगों तक पहुंचे. यही नहीं उन्होनें अनेक लोगों की जान बचाई. वह चाहते थे कि उन्हें लोग खुश होकर याद करने का काम करें.

Also Read: कोरोना संक्रमण से भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,329 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर

कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे डॉ अग्रवाल : खबरों की मानें तो डॉ अग्रवाल करीब दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखने का काम अस्पताल प्रशासन की ओर से किया गया था. डॉ अग्रवाल एक कार्डियोलॉजिस्ट थे और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ थे.

नागपुर से किया एमबीबीएस : दिल्ली से अपनी स्कूली पढ़ाई करने वाले डॉक्टर अग्रवाल ने नागपुर से एमबीबीएस किया था. वे बहुत ही सरल स्वभाव के थे जिसके कारण लोग बहुत पसंद करते थे. कोरोनाकाल में भी उन्होंने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से लगातार लोगों की मदद की और उनके सवालों का जवाब देते नजर आये. डॉक्टर अग्रवाल ने कोरोना वायरस के हर लक्षण और बचाव के बारे में वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचाया.

अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली : बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली थीं, लेकिन बीते माह वह संक्रमण की चपेट में आ गए और अस्पताल में भर्ती थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version