18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pager vs EVM: जब पेजर को उड़ाया जा सकता है, तो EVM हैक क्यों नहीं हो सकती? CEC ने दिया करारा जवाब

Pager vs EVM: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाया है. चुनावी तारीखों की घोषणा करते समय चुनाव आयोग ने इसका करारा जवाब दिया.

Pager vs EVM: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर सीईसी राजीव कुमार ने कहा, हम ईवीएम पर सभी 20 शिकायतों का व्यक्तिगत रूप से तथ्य-दर-तथ्य जवाब देंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, यह पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत है. पिछले 15-20 चुनावों को देखें. यह अलग-अलग परिणाम दे रहा है. ऐसा नहीं हो सकता कि यह गलत हो, केवल परिणाम आपकी पसंद के न हों.

जब पेजर को उड़ाया जा सकता है, तो EVM हैक क्यों नहीं हो सकती?

सीईसी राजीव कुमार ने ईवीएम पर उठाये जा रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा, लोग पुछते हैं कि जब पेजर को उड़ाया जा सकता है, तो फिर EVM हैक क्यों नहीं हो सकती? लोग ये भी पूछ लेते हैं. राजीव कुमार ने मजे लेते हुए कहा, भाई पेजर कनेक्टेड होता है, ईवीएम नहीं. उन्होंने पूरी प्रक्रिया ईवीएम से जुड़ी पूरी प्रक्रिया बताई. कहा, पेजर बैटरी से जुड़ा होता है, ईवीएम नहीं. चुनाव आयुक्त ने कहा, ईवीएम की एक नहीं बल्कि कई बार चेकिंग होती है. वोटिंग से 5-6 दिन पहले मशीन में चुनाव चिह्न डाले जाते हैं. उसके उसी समय बैटरी भी डाली जाती है. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, बैटरी में भी चुनाव एजेंट के हस्ताक्षर होते हैं. ईवीएम की सुरक्षा भी सख्त होती है. चुनाव आयुक्त ने बताया, ईवीएम की सुरक्षा तीन लेयर की होती है.

Also Read: Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें