19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पूंछ में पाकस्तानी सेनाओं ने की गोलीबारी, 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुंछ और राजौरी जिलों में इस महीने अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी गोलीबारी में हुई यह तीसरी मौत है.

अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से पाकिस्तान ने शनिवार रात शाहपुर-केरनी सेक्टर में गोलीबारी और गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन भारतीय जवान घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया.

अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवाबी कार्रवाई में कोई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुआ है या नहीं. इससे पहले, राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में चार जून को पाकिस्तान की गोलीबारी में हवलदार पी माथियाझगन शहीद हो गए थे. इसके बाद राजौरी जिले में 10 जून को इसी प्रकार की घटना में नाइक गुरचरण सिंह शहीद हो गए थे.

Also Read: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों पर ट्रिपल अटैक, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अभी सीमा पार से लगातार मुठभेड़ ती खबरें आ रही हैं, कल ही कश्मीर के कुलगाम जिले और पुलवामा में आतंकियों मुठभेड़ हुई जिसमें 2 आतंकी मारे गए थे. आपको बता दें कि इस वर्ष 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकी मार गिराए हैं. जबकि इनके 126 से ज्यादा मददगार गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 2019 में 150 से अधिक और 2018 में 250 से अधिक आतंकियों को मारा गया था. मारे गए 92 आतंकियों मे केवल 35 हिजबुल के ही हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को मानें तो इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की तीन से चार चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपनी आदतों के मुताबिक रात के अंधेरे में कायरों की तरह गोलीबारी की थी. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वापस भाग गए. इस कार्रवाई में पाक सेना की तीन से चार चौकियों को नुकसान पहुंचा है.

Posted By : Sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें