19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने कई सेक्टरों में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, दो जवान घायल

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास असैन्य इलाकों में शनिवार को बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास असैन्य इलाकों में शनिवार को बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने पुंछ जिले के मनकोट, मेंढर और खारी करमारा सेक्टरों और कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एलओसी के निकट जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि मेंढर सेक्टर की अग्रिम चौकियों और गांवों में पाकिस्तानी गोलीबारी में आज शाम बीएसएफ के दो जवान, कांस्टेबल सी एच मनोहर और रियाज अहमद घायल हो गये.

Also Read: Sarkari Naukari : अब बिना किसी इंटरव्यू के ही ग्रुप बी और सी में होगी डायरेक्ट बहाली, जानिए क्या है प्रक्रिया

अधिकारियों ने बताया कि दोनों जवानों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार की सुबह कहा, ‘‘पाकिस्तान ने पुंछ के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर देर रात डेढ़ बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार के गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.” एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी गोलाबारी के कारण सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग घबरा गए.

अधिकारी ने कहा कि गोलाबारी तड़के करीब साढ़े चार बजे रुकी. रक्षा प्रवक्ता ने बाद में जानकारी दी कि पाकिस्तान की तरफ से शाम करीब छह बजे पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे मेंढर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि अंतिम समाचार मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम इलाकों को भी निशाना बनाया और करीब पांच घंटों तक लगातार गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार रात पौने बारह बजे के करीब गोलीबारी शुरू हुई और शनिवार तड़के चार बजकर 40 मिनट तक जारी रही.

उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने संघर्ष विराम उल्लंघन का समुचित जवाब दिया. अधिकारी ने कहा कि पुंछ के कस्बा सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में 40 वर्षीय हमीदा बी नाम की महिला घायल हो गई उनकी हालत “स्थिर” बताई जा रही है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव ने जिला अस्पताल का दौरा किया और हमीदा के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि हवेली अंजुम खटक इलाके के तहसीलदार के साथ अस्पताल पहुंचे यादव ने चिकित्सकों को घायल महिला को श्रेष्ठ संभव उपचार देने का निर्देश दिया. प्रवक्ता ने कहा कि उपायुक्त ने रेड क्रॉस कोष से घायल महिला को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई .

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें