17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फिर की कायराना हरकत, लेकिन जवानों ने उनकी साजिशों को किया नकाम

स्पेशल फोर्स और आतंकियों के बीच लड़ाई (हैंड टु हैंड) हुई, जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पांच आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तान की कायरना हरकत जग जाहिर है. एक तरफ भारत कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने बर्फबारी का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना ने नकाम कर दिया. स्पेशल फोर्स और आतंकियों के बीच यह लड़ाई (हैंड टु हैंड) बर्फ के बीच 10 हजार फीट पर कश्मीर के केरन सेक्टर में हुई. जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पांच आतंकियों को मार गिराया, लेकिन भारतीय सेना के पांच जवान इस लड़ाई में शहीद हो गए. ये जवान सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रही 4 पैराशूट रेजिमेंट के थे.

इससे पहले कि वो आतंकी कुछ बड़ा नुकसान कर बैठते पैराशूट रेजिमेंट के पांच जवान उनकी घुसपैठ की मंसूबों पर पानी फेरते हुए सभी आतंकियों को ढेर कर दिया, ये पांचों सैनिक उस स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे जिसने सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.

इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए 5 आतंकी आए थे, और सभी के सभी आतंकी मारे गए. लड़ाई के दौरान घायल सैनिकों को तुरंत मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चोट गंभीर होने की वजह से वो बच न सका. स्पेशल फोर्स के जवानों को जैसे ही घुसपैठी आतंकियों की सूचना मिली, उन्हें तुरंत हवाई माध्यम से आतंकियों के एकदम नजदीक पहुंचाया गया.

ये लड़ाई इतनी नजदीक से थी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक जवान का शव उसी स्थान पर मिला जिस आतंकी को उन्होंने मार गिराया था. इस युद्ध में तीन जवान घटना स्थल पर ही शहीद हो गए थे जबकि 2 जवानों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.

सूत्रों के अनुसार सूबेदार संजीव कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने आतंकियों में के पद चिन्हों पर चल कर उनका पीछा कर रहे थे, इसी दौरान सेना के तीन जवानों के पैर बर्फ में धंस गए. लेकिन इत्तिफ़ाक देखिए आतंकी उसी स्थान पर छिपे हुए थे, आतंकियों को सेना के आने की आहट मिल चुकी थी इसलिए वो उन पर हमला कर दिए, लेकिन हमारे सेना ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उनसे लोहा लेना शुरू कर दिया. अपने तीन जवानों को एकदम नजदीक की लड़ाई में फंसा हुआ देख आतंकियों से लड़ने के लिए बाकी दो जवान भी उसी जगह कूद गए. अंत में जवानों ने सभी आतंकियों को मार गिराते हुए उनके साजिशों पर पानी फेर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें