Loading election data...

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बालाकोट सेक्टर में शुरु की फायरिंग, भारतीय जवानों ने दिया माकूल जवाब

बालाकोट सेक्टर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दाग गये. एक बार फिर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2020 1:19 PM

एक तरफ चीन तो दूसरी तरफ पाकिस्तान, दोनों में कोई मानता ही नहीं. कहने को तो भारत के दोनों पड़ोसी देश है, लेकिन अपनी करतूत से दोनों दूर के पड़ोसी बने हुए हैं. जहां चीन आये दिन सीमा (एलएसी) पर विवाद खड़ा करता रहता है वहीं पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन करता है. ऐसे में भारतीय सेना को भी मजबूर होकर हथियार उठाकर फायिरंग का माकूल जवाब देना पड़ता है.

ताजा मामला जम्मू कश्मीर के बालाकोट सेक्टर का है, जहां आज फिर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की. सेना के अधिकारियों ने बताया कि बालाकोट सेक्टर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दाग गये. एक बार फिर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

वहीं, पाकिस्तान की इस गोलीबारी का सीमा सुरक्षा पर तैनात भारत के जवानों ने भी माकूल जवाब दिया है. गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का सल्लंघन किया गया हो. आये दिन सीमापार से ऐसी फायरिंग और घुसपठ की कोशिश की जा रही है.

Also Read: kisan andolan, farmer protest, farmers agitation, bharat band : किसान आंदोलन को लेकर फिर गरजे राहुल, कहा- बिना MSP-APMC मुसीबत में है बिहार का किसान, पीएम मोदी ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेला

बीते 27 नवंबर को पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. हालांकि, भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया. लेकिन इस घटना में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था. इससे एक दिन पहले 26 नवंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की थी. जिसमें सेना के एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी शहीद हो गए और एक असैन्य नागरिक घायल हो गया था.

Also Read: Gold Price Latest Updates : फिर बढ़ रहा सोने का भाव, निवेश के लिए अच्छा मौका, ऐसे कर सकते हैं पीली धातु पर निवेश

इससे पहले 13 नवंबर को पाकिस्तान की तरफ से अचानक हुई सीजफायर के उल्लंघन में तीन जवान शहीद हो गये जबकि तीन आम नागरिकों की भी मौत हो गयी थी. सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी का भारत ने भी जवाब दिया. पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 7- 8 जवानों को मार गिराया.

Also Read: पाकिस्तान की ‘मृत महिला’ ने लगाया बीमा कंपनियों को 1.5 मिलियन डॉलर का चूना, जानिये क्या है पूरा मामला

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version