23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pak Violates Ceasefire : पाक सेना की नापाक हरकत, BSF जवानों को निशाना बनाकर किया हमला

खानूर में तैनात पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर बीएसएफ के उन सैनिकों पर गोलीबारी की जो बॉर्डर आउटपोस्ट चिनाज़ पर सीमा की बाड़ के पास ‘‘मरम्मत का कुछ काम'' कर रहे थे.

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार की सुबह जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं. एक बीएसएफ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अरिना सेक्टर में हुई गोलीबारी का बीएसएफ ने भी माकूल जवाब दिया है.


गश्ती दल पर की गोलीबारी

बीएसएफ के उप निरीक्षक जनरल एसपीएस संधू ने कहा, आज सुबह, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ के गश्ती दल पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका जम्मू के सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने माकूल जवाब दिया. बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में भारत की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है.

2020 में हुए समझौते का पाक ने किया उल्लंघन

भारत और पाकिस्तान फरवरी 2020 में जम्मू-कश्मीर में सीमाओं के लिए नए सिरे से एक संघर्ष विराम समझौते पर सहमत हुए थे. समझौते के तहत नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थानीय निवासियों ने खेती फिर से शुरू की थी.

Also Read: अजहर, दाऊद, लखवी जैसे आतंकियों पर पाक ने नहीं की कार्रवाई : विदेश मंत्रालय, LoC पर 3800 से ज्यादा बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
20 राउंल चली गोलियां

अधिकारियों ने बताया कि खानूर में तैनात पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर बीएसएफ के उन सैनिकों पर गोलीबारी की जो ‘बॉर्डर आउटपोस्ट चिनाज़’ पर सीमा की बाड़ के पास ‘‘मरम्मत का कुछ काम” कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर तक मुठभेड़ जारी रही. दोनों ओर से करीब 15 से 20 गोलियां चलाई गईं.

सेना ने पहले भी कोशिश को किया है नाकाम

नजदीकी आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया है. सियालकोट का निवासी मोहम्मद शबद भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था तभी बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं, लेकिन वह बाड़ के द्वार के पीछे छिप गया. उसे बाद में 26 और 27 अगस्त की दरम्यानी रात गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें