23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drug Syndicate: भारत लाई गई 200 किलो हेरोइन बरामदगी मामले में पाकिस्तानी नेटवर्क का हाथ

Drug Syndicate: भारतीय नौसेना द्वारा हाल ही में 200 किलोग्राम हाई क्वालिटी वाली हेरोइन की बरामदगी मामले में पाकिस्तान स्थित नेटवर्क का लिंक सामने आया है.

Drug Syndicate: भारत में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाई-प्रोफाइल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. इसी कड़ी में भारतीय नौसेना द्वारा हाल ही में 200 किलोग्राम हाई क्वालिटी वाली हेरोइन की बरामदगी मामले में पाकिस्तान स्थित नेटवर्क का लिंक सामने आया है. बड़े पैमाने पर ड्रग रैकेट के मामले में अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में सक्रिय एक पाकिस्तानी ड्रग सिंडिकेट का हाथ होने की बात सामने आई है.

अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों की तस्करी पर खुफिया एजेंसियों की नजर

भारतीय खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों की तस्करी सिंडिकेट ‘हाजी साली’ ड्रग सिंडिकेट की गतिविधियों पर करीब से नजर रख रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तानी नेटवर्क की ओर से हिंद महासागर क्षेत्र में काम कर रहे एक ईरानी पोत के सितंबर 2022 को इनपुट मिले थे. जिसके आधार पर भारतीय नौसेना ने 29 सितंबर को मालदीव की राजधानी माले के दक्षिण पश्चिम में लगभग 500 समुद्री मील की दूरी पर ईरानी पोत को रोका और 200 किलोग्राम उच्च-गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की. इस दौरान 6 ईरानी चालक दल के सदस्यों को भी पकड़ा गया था.

पाकिस्तानी ड्रग सिंडिकेट का खुलासा

यह जब्ती ईरानी पोत की ट्रैकिंग और भारतीय नौसेना के साथ खुफिया सूचनाओं को समय पर साझा करने के बाद हुई थी. यह हालिया जब्ती पाकिस्तानी ड्रग सिंडिकेट द्वारा सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी में वृद्धि का एक और उदाहरण है. 8 अक्टूबर को भी आतंकवाद निरोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक ने गुजरात के तट से एक पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की. पता चला कि पाकिस्तान में रहने वाले एक बड़े ड्रग तस्कर मोहम्मद कादर ने यह खेप भेजी थी. यह लेन-देन समुद्र में ही होने वाला था. गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने उक्त जानकारी दी. 2022 में, सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के अनुसार, समुद्रों पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियानों के दौरान भारतीय और श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा संयुक्त अभियानों में कुल 1335 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है.

Also Read: Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का भीषण हमला, मिसाइल और रॉकेट अटैक में 8 लोगों की मौत, भयंकर तबाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें