आतंक के मुखिया हाफिज सईद के घर बाहर धमाके के लिए पाकिस्तान अब भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है. दूसरी तरफ भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आरोप बेबुनिया और निराधार हैं. इस धमाके से भारत का कोई संबंध नहीं है.
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद कई देशों में मोस्ट वांटेड है. आतंकी हाफिज सईद प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के सरगना के घर के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था. इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 24 लोग घायल हो गये थे.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हमले की पूरी योजना बनाने वाला व्यक्ति भारतीय है. इस व्यक्ति का रिश्ता भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से है. उन्होंने दावा किया कि हमने आतंकवादियों के पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फोरेंसिक विश्लेषण के जरिए हमने मुख्य मास्टरमाइंड और इस आतंकवादी हमले के संचालकों की पहचान की है.
Also Read: कम नहीं हो रही है टि्वटर की मुश्किलें, दिल्ली में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज
इससे साफ जाहिर है कि इसके पीछे भारतीय का हाथ और मास्टरमाइंड भारत में मौजूद है हालांकि इस दावे में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया ना ही उसकी पहचान उजागर की गयी.
इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा कि नागरिक और सैन्य खुफिया एजेंसियों के सहयोग से आतंकवादी और उनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पहचान कर ली गयी है.
Also Read: वैक्सीन ना लेने वाले लोग कोरोना फैक्ट्री की तरह, वायरस के नये वेरिएंट का खतरा बढ़ा
ध्यान रहे कि 23 जून को हाफिज सईद के घर के बाहर 23 जून को धमाका हुआ था. धमाका कार में बम रखकर किया गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और 24 लोगों के घायल होने की खबर है. भारत ने पाकिस्तान के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के हथकंड़ों से पूरी दुनिया वाकिफ है. इस्लामाबाद स्पॉन्सर्ड टेररिज्म को पाकिस्तान की सरकार भी मानती है.