हद से ज्यादा ढीठ है पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक से तबाह ठिकानों को फिर किया खड़ा, कर सकता है बड़ा आतंकी हमला
पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक में तबाह हुए आतंकी ठिकानों को फिर से चालू कर दिया है. पाकिस्तान एलओसी पर अपने कब्जे वाली कश्मीर पर फिर से आतंकी ठिकानों को तैयार किया है. जहां बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों की तैयारियां भी चल रही है.
भारत से बार बार शिकस्त खाने के बाद भी पाकिस्तान की ढीठई में कोई कमी नहीं आ रही है. वो बेशर्म की तरह फिर मात खाने के लिए हर बार खड़ा हो जाता है. ताजा मामला आतंकी ठिकानों को फिर से चालू करने से जुड़ा है. खबर है कि पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक में तबाह हुए आतंकी ठिकानों को फिर से चालू कर दिया है. पाकिस्तान एलओसी पर अपने कब्जे वाली कश्मीर पर फिर से आतंकी ठिकानों को तैयार किया है. जहां बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों की तैयारियां भी चल रही है.
उरी या पुलवामा जैसा हो सकता है हमला: रिपोर्ट है कि पाकिस्तान भारत में किसी बड़े हमले की कोशिश है. बीते डेढ़ महीने से सीमा पार संदिग्ध हरकत देखी जा रही है. वहीं खुफिया एजेंसी ने इस बारे में कहा है कि आने वाले समय में पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी जम्मू कश्मीर के कुछ जिलों में उरी या पुलवामा जैसा हमला कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलओसी के पार आतंकी लांचिंग पैड पर आतंकियों की बातचीत को रिकॉड किया गया है. जिसमें आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था तो पीओके के बिंबर, केल लीप समेत कुछ और ठिकानों पर चल रहे आतंक के ठिकानों को तबाह कर दिया था. वहीं 30 से ज्यादा आतंकियों को भी मार गिराया था. लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान उन लांच पैड को शुरू कर दिया है. पीओके में एक बार आतंकी गतिविधि तेज हो गई है. खबर है कि पाकिस्एतान के समर्ओथन से एलओसी के उस पार एक दर्जन से ज्यादा लांचिंग पैड चालू हो गया है.
गौरतलब है कि, आतंकवाद पर अमेरिकी कांग्रेस की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद समेत 12 आतंकी संगठनों का पनाहगाह बना हुआ है. कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (CRS) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों के लिए पनाहगाह के तौर पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकियों में वैश्विक स्तर के आतंकी संगठन, अफगान केंद्रित, भारत और कश्मीर केंद्रित आतंकी काम कर रहे हैं.
Posted by: Pritish Sahay