पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारत की अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलीबारी की. पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारत ने पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि बालाकोट सेक्टर में एलओसी में गोलीबारी शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 9:43 PM
an image

जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारत की अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलीबारी की. पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारत ने पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि बालाकोट सेक्टर में एलओसी में गोलीबारी शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई.

Also Read: क्या है लॉन्ग कोविड, जानें इसके लक्षण- सीधे करता है ऑर्गन पर हमला

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जावब दिया है. अंतिम रिपोर्ट आने तक गोलीबारी जारी थी. उन्होंने बताया कि भारत में इस गोलीबारी से किसी भी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है. पाकिस्तान समय- समय संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है, हाल में ही पाकिस्तान की तरफ से शुरू हुई गोलीबारी का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था जिसमें पाकिस्तान के अग्रिम पोस्ट को तबाह कर दिया था.

Also Read: कौन सा मास्क है बेहतर, नये शोध में वैज्ञानिकों ने बताया कौन कितना फीसद कारगर

भारत ने उकसावे के बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार जवान भी मार गिराये थे. पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन आतंकी घुसपैठ कराने के लिए पहले भी करता रहा है. संघर्ष विराम के उल्लंघन के वक्त भारतीय सेना हमेशा से नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकसी दोगुणी कर देता है ताकि आतंकी घुसपैठ ना कर सकें.

Exit mobile version