Loading election data...

पाकिस्तान लगातार सीजफायर का कर रहा था उल्लंघन, दोनों देशों के DGMO की हॉटलाइन पर हुई बातचीत, पढ़ें किन मुद्दों पर बनी सहमति

एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पहले ही कह दिया था हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच मिलिट्री ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरल ( DGMO ) ने हॉटलाइन के जरिये

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 4:04 PM

एक तरफ चीन के साथ तकरार और दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहा है सीजफायर उल्लंघन. भारत दोनों मोर्चों पर तनाव का सामना कर रहा था. इस बीच भारत ने एलओसी पर तनाव कम करने की कोशिश की है.

एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पहले ही कह दिया था हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच मिलिट्री ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरल ( DGMO ) ने हॉटलाइन के जरिये एक दूसरे से बातचीत की है. दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी है कि सीमा पर शांति रखी जायेगी. दोनों ने युद्ध विराम के नियमों का कड़ाई से पालन करने की बात कही है.

Also Read: पहले दी धमकी फिर पत्नी और साली को जलाकर मार डाला, खुद को भी मार ली गोली

भारत ने इस तरह LAC के बाद LOC पर शांति की पहल की है. भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर शांति बनाये रखने और सौहार्दपूर्ण वातारण बनाने पर सहमति जतायी है. इस बातचीत में इस पर भी फैसला हुआ कि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या के लिए हॉटलाइन पर बातचीत होगी. दोनों देशों के बीच की सहमति को सहमति 24-25 फरवरी की मध्‍य रात्रि से लागू किया गया है.

Also Read:
शबनम की फांसी पर बोले निर्भया के दोषियों के वकील,ये कैसा इंसाफ

दूसरी तरफ भारत और चीन के बीच तनाव अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. दोनों देशो की सेनाएं कई जगहों पर अब भी आमने सामने हैं. भारत और चीन के बीच बनी सहमति से हालात नियंत्रण में है लेकिन इसके बावजूद भी अभी कई मुद्दों पर कई जगहों पर सहमति होनी बाकि है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत पूरी तरह से तैयार था.

Next Article

Exit mobile version