फेक करेंसी से लेकर हिट एंड रन मामले तक, भारत के दो राजनयिकों पर जानिए पाक का नापाक आरोप

पाकिस्तान ने भारत के दो राजनयिकों को नाटकीय रूप से हिरासत में लेने और फिर रिहा करने के बाद नया आरोप लगाया है. पाकिस्तान ने अपने आरोप में कहा है कि भारतीय राजदूत को जब पकड़ा गया तो उनके पास से फेक करेंसी बरामद हुआ. पाकिस्तान ने इसके साथ ही कहा कि दोनों स्टाफ नॉन डिप्लोमेटिक स्टाफ का हिस्सा थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2020 9:09 AM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने भारत के दो राजनयिकों को नाटकीय रूप से हिरासत में लेने और फिर रिहा करने के बाद नया आरोप लगाया है. पाकिस्तान ने अपने आरोप में कहा है कि भारतीय राजदूत को जब पकड़ा गया तो उनके पास से फेक करेंसी बरामद हुआ. पाकिस्तान ने इसके साथ ही कहा कि दोनों स्टाफ नॉन डिप्लोमेटिक स्टाफ का हिस्सा थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के अधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को छोड़ने के बाद दावा किया था कि ये अधिकार नॉन डिप्लोमेटिक स्टाफ का हिस्सा थे, हमने इनके पास से 10,000 रुपये की पाकिस्तानी फेक करेंसी बरामद की है. रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि हिट-एन्ड-रन केस में भारतीय अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था.

आईएसआई ने रखा था हिरासत में – एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने हिरासत में रखा था. दोंनो अधिकारियों से आईएसआई ने पूछताछ भी की, हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि इनसे किस बारे में पूछताछ की गई. वहीं बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों के शरीर पर चोट के निशान भी है, जिनके बाद उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है.

Also Read: पाकिस्‍तान की साजिश नाकाम, भारत के दबाव में छोड़ने पड़े दोनों राजनयिक

फेक करेंसी रखने का आरोप– पाकिस्तान ने भारत के दोनों राजनयिकों पर फेंक करेंसी रखने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान ने कहा कि दोनों फेक करेंसी लेकर जा रहे थे. दुर्घटना के बाद दोनों अधिकारियों की जब तलाशी ली गई तो, फेक करेंसी निकला.

पाक ने क्यों की ऐसी हरकत- बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के करोल बाग इलाके से पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारी को जासूसी करते पकड़ा था, जिसके बाद दोनों अधिकारियों को भारत छोड़ना पड़ा था, पाकिस्तान ने इसके बाद ही इस तरह की नापाक हरकत शुरू की है.

क्या है पूरा मामला– पाकिस्‍तान में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मी को लेकर सोमवार सुबह खबर आयी कि वे लापता हो गये हैं. खबर सामने आने के बाद भारत ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के समक्ष यह मामला उठाया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि दो कनिष्ठ कर्मी सुबह एक वाहन पर आधिकारिक ड्यूटी के लिए उच्चायोग जाने के लिए सुबह करीब साढ़े आठ बजे निकले थे, लेकिन वहां पहुंचे नहीं.

Next Article

Exit mobile version