भारत स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी कर रहा है,तो पाकिस्तान भारत को बम धमाकों से दहलाने की साजिश रच रहा है . 15 अगस्त से पहले पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. पाकिस्तान इन विस्फोटकों को जरिये धमाके की साजिश रच रहा था.
पाकिस्तान की सीमा के नजदीक पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं. इस संबंध में डीजीपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि ड्रोन से इन विस्फोटक और गोला बारुद को भेजा गया था.
बच्चों के स्कूल के टिफिन बॉक्स में आईडी बम बरामद किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से भेजे गये इस बम में टाइमर लगा था. अगर कोई इसे जबरन खोलने की कोशिश करता तो फट जाता. इसे तीन चार किमी दूर खड़े होकर भी ऑपरेट किया जा सकता है.
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने ड्रोन से एक एक कर इन विस्फोटकों की खेप को भारत पहुंचाया है. पाकिस्तान की बोर्डर से सटे इन गावों में आतंकी मौजूद थे जो इन सामानों की सप्लाई ले रहे थे. जो सामान बरामद हुए हैं उनमें 5 हैंड ग्रेनेड 100 कारतूस और टिफिन बम, 2 किलो आरडीएक्स सहित हथियार शामिल हैं.
Also Read: Taj Hotel : ताज में एक रात का किराया मात्र 6 रुपये था, जानिये अब कितना होगा खर्च
पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने की लंबे समय से कोशिश करता रहा है. भारत में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने और आतंक पर सुरक्षा बलों के मजबूत जवाब ने पाकिस्तान को कमजोर किया है. अब पाकिस्तान पंजाब से सटे बोर्डर इलाकों में अपनी रणनीति बदल रहा है.