Loading election data...

किसान आंदोलन के बाद से पाकिस्तान ने तेज की हथियारों की सप्लाई, सीमा पर बार- बार देखा जा रहा है ड्रोन

जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की तो वह वापस पाकिस्तान की सीमा की तरफ चला गया. भारतीय सेना लगातार इन इलाकों में अब सर्च अभियान चला रही है. पाकिस्तान इन ड्रोन्स के जरिये भारतीय सीमा पर कई तरह की अवैध तस्करी करता रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2021 4:11 PM
an image

पाकिस्तान भारतीय सीमा पर हथियार, पैसे और ड्रग्स ड्रोन के जरिये पहुंचाता रहा है. भारतीय सेना पाकिस्तान की ऐसी हरकत पर लगातार नजर रखता रहा है कई बार उनके मंसूबों को नाकामयाब भी किया है. पंजाब में भारत पाकिस्तान के बोर्डर पर सुबह 6 बजे भारतीय सीमा पर ड्रोन नजर आया.

जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की तो वह वापस पाकिस्तान की सीमा की तरफ चला गया. भारतीय सेना लगातार इन इलाकों में अब सर्च अभियान चला रही है. पाकिस्तान इन ड्रोन्स के जरिये भारतीय सीमा पर कई तरह की अवैध तस्करी करता रहा है.

Also Read: बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच धक्कामुक्की, वेल में आकर पलट दी कुर्सी, देखें वीडियो

अमृतसर के लोपेके स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर रविवार की सुबह तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है . जब बीएसएफ के जवानों ने इन्हें रूकने के लिए कहा तो यह नहीं रूके उन्हें रोकने के लिए फायरिंग करनी पड़ी. इस गोलीबारी में एक तस्कर भी घायल हो गया. बीएसएफ ने तीनों जवानों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

पिछले दो महीनों में यह तीसरी घटना है जब पठानकोट के इन इलाकों में इस तरह की घटना हुई है. पाकिस्तान लगातार अपनी तरफ से ड्रोन भेजकर तस्करी कर रहा है. इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने केंद्र को भी जानकारी दी ही.

Also Read: Tamil Nadu Election 2021 : डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किया घोषणापत्र, पेट्रोल – डीजल में सब्सिडी, नीट पर प्रतिबंध सहित कई वादे

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को जानकारी देते हुए कहा, पाकिस्तान इन हरकतों के जरिये अपने स्लीपर सेल को एक्टिवेट कर सकता है उन्होंने कहा, पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. दिल्‍ली में जब से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन शुरू हुआ है तब से पाकिस्‍तान बॉर्डर पर तेजी से हथियारों की सप्‍लाई कर रहा है.

Exit mobile version