पाकिस्तान में ट्रेंड आतंकवादियों से मिले हथियारों जैसे हैं पंजाब में मिले बम, ग्रेनेड और कारतूस
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों के पास से बरामद हथियार और विस्फोटक हैं. यही वजह है कि पंजाब में मिले हथियारों से इन आतंकवादियों के कनेक्शन की जांच की जा रही है.
चंडीगढ़ः पंजाब के अमृतसर से बरामद हुए टिफिन बम, ग्रेनेड और पिस्टल के 100 कारतूस बरामद हुए थे. इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंपी जा चुकी है. बुधवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक वैसे ही दिख रहे हैं, जैसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों के पास से बरामद हथियार और विस्फोटक हैं. यही वजह है कि पंजाब में मिले हथियारों से इन आतंकवादियों के कनेक्शन की जांच की जा रही है.
9 अगस्त को अमृतसर स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. आशंका जतायी गयी थी कि ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत की सीमा में गिराये गये थे.
The arms and explosives recovered from terror suspects arrested by Delhi Police Special appears to be similar to the explosives dropped from drone at India-Pakistan border in Amritsar on August 9: Sources
— ANI (@ANI) September 15, 2021
ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि उसने पाकिस्तान में ट्रेंड 2 आतंकवादियों समेत 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकवादी त्योहारों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को विस्फोट से दहलाने की साजिश थी. इन आतंकवादियों ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बताया कि इन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करके खून की होली खेलना था.
गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों की उम्र 22 से 47 साल है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के रहने वाले इन आतंकवादियों के पास से इटली में बने पिस्टल बरामद हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि ये लोग मस्कट के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे. वहां आईएसआई ने उन्हें आतंकी हमलों की ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग लेने वालों में 15 लोग बांग्ला में बात कर रहे थे.
Posted By: Mithilesh Jha