Pakistan goods in India: दुनिया के दरवाजे पर कटोरा लेकर पाकिस्तान खड़ा रहता है. उसकी इकोनॉमी जमीन पर रेंग रही है. घोर गरीबी में लोगों के दिन कट रहे हैं. भारत विरोधी गतिविधि में भी पाकिस्तान लगा रहता है. आतंकियों को भारत के खिलाफ ट्रेनिंग देता है. इसके बाद भी भारत पाकिस्तान से व्यापार करता है. हालांकि हाल के सालों में पाकिस्तान के आयात में काफी कमी आई है. लेकिन रोजमर्रा की जरूरत के कई सामान पाकिस्तान से इंपोर्ट होता रहा है. ड्राई फ्रूट्स, चमड़ा, सौंदर्य प्रसाधन, सीमेंट समेत इन चीजों का भारत बड़ा खरीददार है. साल 2017 में पाकिस्तान से भारत ने करीब 480 मिलियन डॉलर से ज्यादा का सामान खरीदा था. जो अब काफी घट गई है.
ड्राई फ्रूट्स और ताजे फल
पाकिस्तान भले आर्थिक रूप से कंगाल है. उसका विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है. कर्ज बढ़ता जा रहा है. देश बर्बादी की दहलीज पर खड़ा है. इसके बाद भी कुछ चीजें भारत को बेचकर पाकिस्तान मोटी कमाई करता है. पाकिस्तान से भारत बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स खरीदता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में भारत ने करीब 90 मिलियन डॉलर के ताजे फल पाकिस्तान से खरीदे थे. OEC.World की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में पाकिस्तान ने भारत को 18.1 मिलियन डॉलर का निर्यात किया. जिसमें उष्णकटिबंधीय फल और तैलीय बीज शामिल थे.
सेंधा नमक
त्योहारों में हम जिस सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं, वो नमक भी पाकिस्तान से आता है. पाकिस्तान में रॉक साल्ट की प्रचुरता है. इसका वो बहुत बड़ा निर्यातक भी है.
सीमेंट की करता है सप्लाई
भारत में बिनानी सीमेंट की अच्छी बिक्री होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में बिकने वाले बिनानी सीमेंट का प्रोडक्शन पाकिस्तान में होता है.
सौंदर्य प्रसाधन
सौंदर्य प्रसाधन के रूप में मुल्तानी मिट्टी का घर-घर में उपयोग होता है. यह भी पाकिस्तान से आता है. भारत पाकिस्तान मुल्तानी मिट्टी खरीदता है.
पाकिस्तान से भारत आने वाले सामानों के फेहरिस्त लंबी है. चश्में में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स भी भारत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से खरीदता है. इसके अलावा भारत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से चमड़ा और चमड़ों के सामान खरीदता है. भारत की खरीदारी से पाकिस्तान को मोटी कमाई भी होती है. इसके अलावा भारत कॉटन, स्टील, मेटल कंपाउंड भी पाकिस्तान से आयात करता है.
Also Read: Firing in Punjab: अंधाधुंध फायरिंग से दहला पंजाब, फिरोजपुर में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
Bihar Train Accident : नवगछिया स्टेशन रेल हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी, देखें वीडियो