पाक सरकार का अकाउंट भारत में बैन, जानें ट्विटर ने क्यों लिया ये एक्शन

Pakistan Twitter Account Ban : यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक करने का काम किया गया है. इससे पहले अक्टूबर, 2022 में इसी आधिकारिक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था.

By Amitabh Kumar | March 30, 2023 7:50 AM

ट्विटर की ओर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर बड़ी कार्रवाई की गयी है. जी हां…पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रोक लगाने का काम भारत में किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, कानूनी मांग पर ट्विटर की ओर से यह एक्शन लिया गया और पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया. आपको बता दें कि पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan नाम से है. अब इस अकाउंट को भारत में यदि आप ओपन करना चाहेंगे तो एक मैसेज अपने स्क्रीन पर नजर आएगा- Account Withheld @GovtofPakistan’s account has been withheld in India in response to a legal demand.

पहले भी हो चुका है ट्विटर हैंडल बैन

गौर हो कि ट्विटर के द्वारा लिये गये इस एक्शन के बाद भारत के लोग इस अकाउंट को नहीं देख पा रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया गया है, इससे पहले भी कई बार इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसा कदम उठाया जा चुका है. पाक सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भारत में पहले भी बैन किया जा चुका है.

पाक सरकार का अकाउंट भारत में बैन, जानें ट्विटर ने क्यों लिया ये एक्शन 2
भारत में नहीं नजर आ रहा कोई पोस्ट

ट्विटर किसी भी देश की कोर्ट द्वारा जारी आदेश या उचित कानूनी मांग पर ऐसा कदम उठाता है. अब भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गयी कोई पोस्ट को नहीं देखा जा सकेगा. गुरूवार सुबह जब इस ट्विटर हैंडल को खोला गया तो एक मैसेजे स्क्रीन पर नजर आया-Account Withheld @GovtofPakistan’s account has been withheld in India in response to a legal demand. हालांकि इस कार्रवाई को लेकर अबतक भारत सरकार के आईटी मंत्रालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. यही नहीं पाकिस्तान की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

Also Read: भारत में बीबीसी पंजाबी न्यूज का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, क्या अमृतपाल सिंह है कारण! तीसरी बार लिया गया एक्शन

उल्लेखनीय है कि यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक करने का काम किया गया है. इससे पहले अक्टूबर, 2022 में इसी आधिकारिक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था. इससे पहले जुलाई महीने में भी ट्विटर ने पाक सरकार के इस अकाउंट पर एक्शन लिया था.

Next Article

Exit mobile version