पाक हाई कमिशन के अफसरों पर जासूसी और आतंकियों से संबंध का आरोप, आधे कर्मचारी जायेंगे वापस

नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब कर पाकिस्तान के आधे कर्मचारियों को वापस भेजने को कहा है. पाकिस्तान के कई उच्चायोग अधिकारियों पर आतंकवादियों के साथ संबंध और जासूसी का आरोप लगा है. भारत ने पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को तलब कर दिल्ली स्थित उच्चायोग के अधिकारियों की गतिविधियों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2020 7:15 PM

नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब कर पाकिस्तान के आधे कर्मचारियों को वापस भेजने को कहा है. पाकिस्तान के कई उच्चायोग अधिकारियों पर आतंकवादियों के साथ संबंध और जासूसी का आरोप लगा है. भारत ने पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को तलब कर दिल्ली स्थित उच्चायोग के अधिकारियों की गतिविधियों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त से कहा कि पाक उच्चायोग के अधिकारी जासूसी में लिप्त हैं, आतंकी संगठनों से संबंध रखे हुए हैं. भारत ने पाकिस्तान से नयी दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग से कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी तक कम करने को कहा है. पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को सात दिन के भीतर उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी तक कम करने को कहा गया है.

भारत भी इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या कम करेगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को डराने का लगातार अभियान चलाया जा रहा है. भारत के इस फैसले के बाद से पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात अधिकारियों की संख्या 110 से घटाकर 55 कर दी जायेगी.

31 मई 2020 को दो अधिकारियों की गतिविधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया और निष्कासित कर दिया गया. पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गयी है. जवानों ने चार प्रमुख आंतंकी संगठनों के प्रमुख को मार गिराया है. वहीं पाकिस्तान पर सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों के संचालन का आरोप भी लगा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में पाकिस्तान में उच्चायोग में काम करने वाले दो भारतीय अधिकारियों को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया. खबर है कि उनके साथ बेहद ही बुरा बर्ताव किया गया. जिसे लेकर भारत ने पाकिस्तान को फटकार भी लगायी थी. यही नहीं पाकिस्तान की ओर से झूठे दावे किये गये कि इन अधिकारियों की गाड़ी से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था और अधिकारी उसे छोड़कर फरार हो गये थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Posted By: Amlesh nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version