पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी लापता
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता हैं.
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता हैं. पिछले कुछ घंटों से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है.
Two Indian officials working with Indian High Commission in Islamabad (Pakistan) are missing: Sources
— ANI (@ANI) June 15, 2020
खबरों की मानें तो वे ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वह अपने नियत जगह तक पहुंच नहीं सके. ऐसी आशंका है कि उनका अपहरण तो नहीं किया गया. फिलहाल दोनों की तलाश जारी है. पाकिस्तान सरकार को गुमशुदगी के बारे में जानकारी दे दी गयी है. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस्लामाबाद में भारत के एक राजनयिक को डराने की कोशिश गई थी. यही नहीं आईएसआई एजेंट ने भारतीय राजनयिक का पीछा भी करने का काम किया था. मामले पर भारत ने कड़ा विरोध जताया था.
दो पाकिस्तानी जासूस
पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे दो पाकिस्तानी जासूसों को भारत ने कुछ दिन पहले ही पकड़ा था. इसके बाद इन्हें पाकिस्तान को सौंपा गया था. भारत ने दो जासूसों को पकड़कर पाकिस्तान वापस भेज दिया जिससे पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया.
जासूसों के पकड़े जाने से बौखला गया था पाकिस्तान
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया था. अलजजीरा ने इसके बाद एक खबर दी थी कि पाकिस्तान भी भारतीय उच्चायोग में कर्मचारियों पर कड़ी नजर रख रहा है. पाकिस्तान किसी ऐसे मौके की तलाश में जब उसे भी यहां से कर्मचारियों को भारत भेजने का मौका मिले.
भारत ने दी चेतावनी
भारत सरकार ने पाकिस्तान को नोट लिखा है जिसमें चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि उसका व्यवहार विएना कन्वेन्शन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशन्स, 1961 और बाइलेटरल 1992 कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. भारत सरकार ने कहा कि दोनों देशों ने राजनयिकों को सुरक्षा मुहैया कराने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये थे. भारतीय उच्चायोग और उसके स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम पाकिस्तान करे.
सीमा पर भी पाकिस्तान की नापक हरकत
सीमा पर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आता है. वो रह-रहकर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है जिसका जवाब भारतीय जवान बखूबी देते हैं. दरअसल कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट दिखती है और वो कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुद्दा उठाता है. कश्मीर के मुद्दे पर हमेशा पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है.
Posted By: Amitabh Kumar