पाक अधिकृत कश्मीर के मानव अधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद सज्जाद राजा ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान उनके साथ जानवरों की तरह व्यवहार करता है. पाकिस्तान द्वारा आजाद कश्मीर चुनाव अधिनियम 2020 लागू किये जाने के बाद उनके राजनीतिक और नागरिक अधिकारों को भी उनसे छीन लिया गया है. जेनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में मोहम्मद सज्जाद ने मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान आर्मी ने पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का अधिकार छीनने का काम किया, इसपर तत्काल कार्रवाई की जाये.
संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए पीओके के कार्यकर्ता ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में पीओके में आजाद कश्मीर चुनाव अधिनियम लागू करके पीओके के सारे लोगों के अधिकारों को छीन लिया है. पीओके में लोगों से जानवरों की तरह बर्ताव किया जा रहा है. हालात यह है कि पाकिस्तान में जो भी उनकी गतिविधियोंसे असहमत होते हैं उनकी हत्या कर दी जाती है. पाकिस्तान पीओके और सीमा पार के भारत के युवाओं का ब्रेनवाश कर रहा है. उसने पीओके की आजादी छीन ली है.
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र उनकी आवाज को सुनेगा. हम दुनिया से शांति और प्रेम की भीख मांगते हैं. इसके अलावा मोहम्मद राजा ने बताया कि पाक्सितान अब गिलगित और बाल्टिस्तान को अपना प्रांत घोषित करने की तैयारी कर रहा है, इससे उनकी संस्कृति जमीन और पहचान खत्म हो जायेगी. पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी खुले तौर पर पीओके के लोगों से आत्मघाती हमला करने के लिए उकसाते हैं. जो एक बेहद चिंताजनक स्थिति है.
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने पाक अधिकृत कश्मीर के लिए मौसम वेदर अपडेट जारी कर पीओके को भारत का अभिन्न अंग बताया था. भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया था. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मीरपुर, मुजफ्फराबाद और गिलगिट के मौसम का हाल बताने वाली रिपोर्ट देने के भारत के कदम को पाकिस्तान ने अस्वीकार कर दिया था. बता दे कि सरकारी प्रसारणकर्ता दूरदर्शन तथा आकाशवाणी ने शुक्रवार से अपने प्राइम टाइम समाचार बुलेटिन में पीओके के इन क्षेत्रों के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया था.
Posted By: Pawan Singh