जम्मू कश्मीर में अपना मोबाइल नेटवर्क मजबूत कर रहा है पाकिस्तान, पढ़ें क्या पड़ेगा असर

पाकिस्तान अपने मोबाइल नेटवर्क के जरिये अपने आंतकी नेटवर्क को और मजबूत करने की योजना बना रहा है. ओसामा बिन लादेन, दाउद इब्राहिम सहित कई आतंकी संगठनों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब अपना मोबाइल नेटनवर्क जम्मू कश्मीर तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 5:27 PM

पाकिस्तान अपने मोबाइल नेटवर्क के जरिये अपने आंतकी नेटवर्क को और मजबूत करने की योजना बना रहा है. ओसामा बिन लादेन, दाउद इब्राहिम सहित कई आतंकी संगठनों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब अपना मोबाइल नेटनवर्क जम्मू कश्मीर तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.

पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से ही बौखलाया हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसने सभी मंचों पर कश्मीर राग अलगा लिया लेकिन पाकिस्तान को इसका कोई फायदा नहीं हुआ. अब पाकिस्तान संचार की मदद से नयी रणनीति बना रहा है. पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अपना मोबाइल नेटवर्क और मजबूत करके भारत के खिलाफ साजिश को और पुख्ता बनाना चाहता है.

मौजूदा टेलीकॉम टावरों में कई खराब पड़े हैं पाकिस्तान पिछले एक साल से इन टावरों को ठीक करने योजना पर काम कर रहा है. नयी दिल्ली में सुरक्षा मामलों के जानकार के अनुसार पाकिस्तान इन टावरों का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए करेगा.

Also Read: केजरीवाल की अपील – सभी सरकार और राजनीतिक दल प्रदूषण के खिलाफ जंग में शामिल हों

पाकिस्तान की योजना है कि कश्मीर के लोग पाकिस्तानी संचार का इस्तेमाल करें ताकि भारतीय सेना चाहकर भी इन टावरों को ब्लॉक ना कर सके. भारत आपात स्थिति में संचार और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाता है. जिससे हालात पर नियंत्रण रखा जा सके. पुाकिस्तान भारत की इसी रणनीति को काटना चाहता है.

जम्मू कशमीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद संचार पर रोक ने अहम भूमिका निभायी थी. इंटरनेट पर भी पाबंदी लगायी गयी थी ताकि कोई अफवाह ना फैले. पाकिस्तान इन अफवाहों को हवा देना चाहता है जिससे इन इलाकों में तनाव बढ़े और पाकिस्तान इसका लाभ उठा सके.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version