इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में भीड़ भरे बाजार में हुए एक शक्तिशाली बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन बच्चों समेत 12 लोग घायल हो गए. धमाका शुक्रवार देर रात पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के नजदीक कबाड़ी बाजार के कोला सेंटर में हुआ. पुलिस प्रवक्ता साजिद-उल-हसन ने समाचार पत्र ‘डॉन’ को बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि विस्फोटक सामग्री बिजली के खंभे में लगाई गई थी.
धमाके में आसपास की संपत्ति को भी नुकसान हुआ है. एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन बच्चों समेत 12 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों की हालत नाजुक बताई गई है. आंतकवाद रोधी विभाग और सैन्यकर्मी घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच कर रहे हैं. किसी भी समूह ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Posted By- pankaj kumar pathak