पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत शनिवार को सामने आई है. दरअसल, राजस्थान स्थित भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार देर शाम पाक रेंजर्स द्वारा अनूपगढ़ सेक्टर में फायरिंग की गई. इसका मुंहतोड़ जवाब सीमा सुरक्षा बल ने भी दिया. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि पाक की तरफ से की गई फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
बीएसएफ ने फ्लैग मीटिंग की रखी मांग
पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर की गई फायरिंग की जानकारी देते हुए बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल इसका पाक अधिकारियों के समक्ष इसका विरोध करेगा. वहीं, शनिवार को बल ने एख फ्लैग मीटिंग की भी मांग रखी है. बताते चले कि जिस ओर रेेंजर्स द्वारा फायरिंग की गई थी, उस तरफ किसान अपनी खेतों में काम कर रहे थे और बीएसएफ के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात थे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जाकनारी नहीं मिली है.
भारतीय जवानों ने 20 राउंड फायरिंग कर दिया जवाब
फायरिंग की घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. पाकिस्तानी रेजर्स ने 6-7 राउंड के करीब फायरिंग की थी. वहीं, बीएसएफ जवानों ने इसका जवाब देते हुए करीब 20 राउंड फायरिंग की है. बीएसएफ के एक आला अधिकारी ने बताया कि राजस्थान स्थित अतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर की घटना बहुत कम होती है. इसके लिए पिछले साल एक सहमती भी बनी थी. उन्होंने बताया कि फायरिंग की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सितंबर में जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाक द्वारा फायरिंग की गई थी.
बीएसएफ ने माना असाधारण घटना
आला अधिकारी की मानें, तो यह एक असाधारण घटना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा से गुजरात और पंजाब भी सटा हुआ है. इसलिए थार में पाक रेंजर्स द्वारा फायरिंग करना बहुत की असाधारण घटना है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत और पाक के बीच साल 2021 में पूर्ण युद्ध विराम को लेकर सहमती बनी थी. इसके बाद भी पाकिस्तान द्वारा एक- दो दफा फायरिंग की घनटा को अंजाम दिया गया है.