पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले झुका ब्रिटेन, पाकिस्तान ने भी खोला एयरस्पेस

pakistan opens air space for pm narendra modi: पीएम मोदी क्वाड और संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हुए. इसके लिए मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2021 11:04 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले एक ओर ब्रिटेन ने भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड को मान्यता दी, तो दूसरी ओर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने भी भारत के पीएम के लिए अपना एयर स्पेस खोल दिया. जी हां. दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के रास्ते अमेरिका के लिए रवाना हुआ.

पीएम मोदी क्वाड सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए. इस यात्रा के लिए पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान ने इसकी मंजूरी दी थी. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को भारत के लिए बंद कर दिया था.

बता दें कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने 28 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के दौरान उनके विमान को अपना हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी. इससे पहले 20 सितंबर, 2019 को भी पाकिस्तान ने अमेरिका की यात्रा के लिए पीएम मोदी के विमान को अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति देने से मना कर दिया था.

Also Read: दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चला रहा भारत, ग्लोबल कोविड19 समिट में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ्लाइट को भी अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था. इसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) में भारत ने शिकायत दर्ज करायी थी. तब उड्डयन निकाय ने भारत को बताया था कि राष्ट्रीय नेताओं को ले जाने वाले विमानों को ‘राज्य विमान’ (State Flight) माना जाता है और वे इसके प्रावधानों के अधीन नहीं हैं.

पाकिस्तान की इन हरकतों के बावजूद भारत ने फरवरी 2021 में अपने पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए श्रीलंका यात्रा करने की अनुमति दी थी. भारत के इस कदम के बाद अब जाकर इमरान खान की पाकिस्तान सरकार ने भी पड़ोसी धर्म निभाया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version