पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया भर में सबसे कमजोर, रैंकिंग में सोमालिया से भी पीछे, कहां है भारत
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में कुल 199 देशों को शामिल किया. हालांकि कई देशों की रैंकिंग एक समान होने पर 109 तक ही जारी की गयी है. रैंकिंग में टॉप पर जापान है. यानी जापान का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है.
आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने जो नयी रैंकिंग जारी की है, उसमें पाकिस्तानी पासपोर्ट को सबसे खराब बताया गया है. यही नहीं पाकिस्तान की रैंकिंग लुटेरों का देश कहा जाने वाला सोमालिया से भी पीछे है.
जापान का पासपोर्ट सबसे ताकतवर
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में कुल 199 देशों को शामिल किया. हालांकि कई देशों की रैंकिंग एक समान होने पर 109 तक ही जारी की गयी है. रैंकिंग में टॉप पर जापान है. यानी जापान का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है.
दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट पाकिस्तान का
पाकिस्तान की रैंकिंग में लगातार दूसरे साल कोई बदलाव नहीं हुआ है. रैंकिंग के अनुसार दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट पाकिस्तान का है. इस साल पाकिस्तान की रैंकिंग 106 है, जबकि इससे पहले भी पाकिस्तानी की रैंकिंग इतनी ही थी. पाकिस्तानी वीजा रखने वाले 32 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल के जरिये यात्रा कर सकते हैं.
भारत का पासपोर्ट दुनिया के ताकतवर देशों के बराबर
भारत के लिए राहत की बात है कि रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट को दुनिया के ताकतवर देशों के बराबर रखा गया है. भारत की रैंकिंग इस मामले में 85वां है. भारत ने अपनी रैंकिंग में दो स्थान का सुधार किया है. इसस पहले भारत की रैंकिंग 87 थी. भारतीय वीजा रखने वाले 59 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल के जरिये यात्रा कर सकते हैं.
जापान का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर
जापान के पासपोर्ट को रैंकिंग में टॉप पर रखा गया है. यानी जापान का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर है. जापानी वीजा रखने वाले लोग 193 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल के जरिये यात्रा कर सकते हैं.
10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट
रैंकिंग के अनुसार दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट में जापान टॉप पर है. जबकि दूसरे स्थान पर सिंगापुर और दक्षिण कोरिया है. इन देशों के वीजा से 192 देशों की यात्रा की जा सकती है. तीसरे स्थान पर जर्मनी और स्पेन के देश हैं. यहां के वीजा से 190 देशों की यात्रा की जा सकती है. चौथे स्थान पर फिनलैंड, इटली और लक्जमबर्ग (189 देश की यात्रा), पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, स्वीडन और नीदरलैंड (188 देश की यात्रा), छठे स्थान पर फ्रांस, आयरलैंड और पुर्तगाल (187 देश की यात्रा), 7वें स्थान पर बेल्जियम, अमेरिका, चेक गणराज्य, नार्वे, स्विजरलैंड और न्यूजीलैंड (186 देश की यात्रा), 8वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, कनाडा और माल्टा (185 देश की यात्रा), 9वें नंबर पर हंगरी और पोलैंड (184 देश की यात्रा), 10वें स्थान पर लिथुआनिया और स्लोवाकिया (183 देश की यात्रा).