कश्मीर एकता दिवस को नहीं पचा पा रहा पाकिस्तान, दुष्प्रचार में झोंक दी पूरी ताकत
कश्मीर एकता दिवस को लेकर पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने सभी दूतावासों से कहा है कि कश्मीर एकता दिवस के मौके पर वे दुनिया के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाएं.
आर्थिक रुप पूरी तरह कंगाल हो चुके पाकिस्तान की ऐंठ खत्म ही नहीं हो रही. बार बार भारत से मुंह की खाने के बाद भी वो अपने नापाक मंसूबों से पीछे नहीं हटता. ताजा मामला कश्मीर एकता दिवस को लेकर है. कश्मीर एकता दिवस को लेकर पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. एकता दिवस को लेकर पाकिस्तान दुनिया भर में भारत के खिलाफ बोल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने सभी दूतावासों से कहा है कि कश्मीर एकता दिवस के मौके पर वे दुनिया के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाएं. पाकिस्तान ने कहा है कि बेबिनार, डाक्टूमेंट्री और अन्य माध्यमों के मुद्दा को सार्वजनिक करें. पाकिस्तान इसके लिए भारी-भरकम रकम भी खर्च कर रहा है.
गौरतलब है कि भारत के कई बार पाकिस्तान सीधी लड़ाई लड़ चुका है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है. 1965, 1971, करगिर वार समेत कई मौकों पर वो बुरी तरह मात खा चुका है. जब सीधी लड़ाई में वो भारत से पार नहीं पा सका तो वो देश में आतंकियों को पनाह देने लगा और उनका इस्तेमाल वो भारत के खिलाफ करने लगा. इसी कड़ी में वो अब भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने मेंलगा है.
गौरतलब है कि बीते महीने जम्मू-कश्मीर में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया था. देश के इतिहास में पहली बार श्रीनगर, कश्मीर के लालचौक में घंटाघर पर तिरंगा फहराया गया है. इसके जरिए एकता का संदेश दिया गया. पाकिस्तान के मुंह पर यह करारा तमाचा था. जाहिर है पाकिस्तान के पास सूई बनाने की हैसियत नहीं है, पहले अमेरिका और अब चीन के पैसों से उसकी अर्थव्यवस्था चलती है, लेकिन वो भारत को तोड़ने के सपने देखता है.
Posted by: Pritish Sahay