संयुक्त राष्ट्र/नई दिल्ली : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर उसने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में कश्मीर का मुद्दा उठाया. उसके बाद भारत ने उसे वहीं पर तगड़ी झाड़ लगा दी. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत की ओर से कश्मीर मामला उठाए जाने के बाद अपने पड़ोसी देश की आलोचना की. भारत ने कहा कि कोई भी बयानबाजी या दुष्प्रचार इस तथ्य को नहीं बदल सकता कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश देश का ‘अभिन्न’ हिस्सा हैं और रहेंगे.
कश्मीर और लद्दाख का अभिन्न हिस्सा थे, हैं और रहेंगे : भारत
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक में जम्मू-कश्मीर का मामला उठाया था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सलाहकार प्रतीक माथुर ने टिप्पणी की कि कोई भी बयानबाजी या दुष्प्रचार इस तथ्य को नहीं बदल सकता कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश देश का ‘अभिन्न’ हिस्सा हैं और रहेंगे.
पाकिस्तान का दुष्प्रचार तथ्य बदल नहीं सकेंगे
प्रतीक माथुर ने ‘वीटो के इस्तेमाल’ पर बुधवार को आयोजित महासभा की बैठक में कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं. किसी भी देश द्वारा दी गई गलत सूचना, बयानबाजी या दुष्प्रचार इस तथ्य को नहीं बदल सकते. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न बैठकों में जम्मू-कश्मीर का मामला लगातार उठाता रहा है. भले ही उस बैठक का एजेंडा कुछ भी रहा हो या चर्चा का कोई भी विषय हो. भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं.
सोमवार को भी पाकिस्तान ने उठाया था मुद्दा
इससे पहले सोमवार को भी संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी राजदूत रुचिरा कंबोज ने सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर का मामला उठाने के बाद कहा था कि वह ऐसी ‘बेकार’ टिप्पणियों का जवाब देकर परिषद का समय बर्बाद नहीं करेंगी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखना: संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सिद्धांतों को कायम रखते हुए प्रभावी बहुपक्षवाद’ विषय पर चर्चा के दौरान कंबोज ने पाकिस्तान की टिप्पणियों का कड़ा जवाब दिया.
सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा रूस
इस महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता रूस कर रहा है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सोमवार को बहस की अध्यक्षता कर रहे थे, तभी मुनीर अकरम ने अपने बयान में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया. इस पर कंबोज ने कहा कि अंत में, इस सम्मानित मंच ने आज एक स्थायी प्रतिनिधि द्वारा कुछ बेकार की टिप्पणियां सुनीं जो विशुद्ध रूप से अज्ञानता और औपनिवेशीकरण के बुनियादी तथ्यों पर समझ की कमी के कारण की गईं. उन्होंने कहा कि मैं उन टिप्पणियों का जवाब देकर इस परिषद का समय बर्बाद नहीं करूंगी.