हिजाब मामले में टांग फंसा रहा पाकिस्तान, इमरान के मंत्री ने दिया विवादित बयान, ओवैसी ने दी ये चेतावनी
Hijab Row: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) के बहाने पाकिस्तान अपनी दुश्मनी निकालने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से लेकर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज मामले में कूद पड़ी हैं.
Hijab Row: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) के बहाने पाकिस्तान अपनी दुश्मनी निकालने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से लेकर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज मामले में कूद पड़ी हैं. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मुसलमान लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना मौलिक मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं.
वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने कहा कि भारत में जो चल रहा है, वह भयावह है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अस्थिर नेतृत्व में भारतीय समाज का तेज गति से पतन हो रहा है. हिजाब पहनना किसी भी अन्य परिधान की तरह व्यक्तिगत इच्छा है, नागरिकों को इसकी आजादी दी जानी चाहिए.’ पाकिस्तान के इन मंत्रियों के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ड्रेस कोड को सांप्रदायिक रंग देना भारत की समावेशी संस्कृति के खिलाफ साजिश है.
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने हिजाब का समर्थन किया है. अपने ट्विटर पर मरियम नवाज ने प्रोफाइल पिक्चर में कर्नाटक की मुस्कान की तस्वीर लगाई है. हालांकि, उन्होंने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कुछ लिखा नहीं है. इधर, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने हिजाब विवाद को भयावह बताया.
ओवैसी ने दी चेतावनी: हालांकि, हिजाब मामले पर पाकिस्तान से आ रहे बयानों पर एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यह हमारे घर का मसला है, पाकिस्तान इसमें अपनी टांग नहीं अड़ाये. हमारा मसला है हम खुद ही सुलझा लेंगे.
इससे पहले बुधवार को हिजाब विवाद पर सुनवाई कर रहे कर्नाटक हाइकोर्ट के एकल न्यायाधीश ने बुधवार को इस मामले को मुख्य न्यायाधीश ऋतु राज अवस्थी के पास भेज दिया. मुख्य न्यायाधीश की अगुआई वाली तीन सदस्यीय बेंच गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगी. जबकि, राज्य कैबिनेट ने हिजाब विवाद पर कोई भी फैसला लेने से पहले हाइकोर्ट के आदेश का इंतजार करने का निर्णय किया है.
भाषा इनपुट से साभार
Posted by: Pritish Sahay