Loading election data...

पाकिस्तान को मिलेगी मेड इन इंडिया Corona Vaccine, भारत से इस तरह मिलेगी पड़ोसी मुल्क को मदद

Made In India Covid-19 Vaccine : बता दें कि अन्य देशों की तरह भारत सीधे तौर पर पाकिस्तान को वैक्सीन नहीं भेज रहा है, लेकिन वैक्सीन एलायंस GAVI (वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) के तहत पाकिस्तान को मार्च के महीने में ही खुराक मिलने वाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 7:53 AM

Made In India Covid-19 Vaccine : भारत दुनिया के तमाम देशों के पास वैक्सीन पहुंचा कर कोरोना से लड़ाई में मदद कर रहा है. भारत नेपाल, बांग्लादेश समेत अपने पड़ोसी मुल्कों तक भी वैक्सीन पहुंचा चुका है. वहीं भारत के खिलाफ हमेशा साजिश करने वाले पाकिस्तान को भी को आखिरकार दिल्ली से ही मदद मिलने जा रही है. पाकिस्तान को आने वाले समय में वैक्सीन अलायंस GAVI के जरिए मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के 4.5 करोड़ डोज दिए जाएंगे.

बता दें कि अन्य देशों की तरह भारत सीधे तौर पर पाकिस्तान को वैक्सीन नहीं भेज रहा है, लेकिन वैक्सीन एलायंस GAVI (वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) के तहत पाकिस्तान को मार्च के महीने में ही खुराक मिलने वाली हैं. मीडिया में चल रही रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने बताया कि देश को भारत में बनी हुई कोरोना वैक्सीन की खुराक इस महीने से मिलने मिलेगी.

Also Read: Coronavirus in India : इन छह राज्यों में फिर लगेगा लॉकडाउन ? कोरोना वायरस के 86 % नए मामले यहीं से

मालूम हो कि जनवरी के मध्य में, भारत ने इस बीमारी के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में से एक शुरू किया था. भारत इस क्षेत्र में अपने पड़ोसियों के लिए लाखों मुफ्त खुराक की शिपिंग कर रहा है, जिसे “वैक्सीन कूटनीति” के रूप में भी देखा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पहले कहा था कि भारत को 22 देशों से कोरोना टीकों की आपूर्ति के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं, अब तक इनकी आपूर्ति 15 देशों को की जा चुकी है. फरवरी में संसद में दी गयी जानकारी के मुताबिका स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा था कि अब तक भारत 56 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज अपने मित्र देशों को फ्री में दे चुका है.

Next Article

Exit mobile version